दुर्घटना में चोटिल हुए एसआई
बनमनखी : सरसी थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रकांत झा अचानक गाड़ी पंक्चर होने से घायल हो गये. घायल अवस्था में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया में भरती कराया गया. फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं. एसएचओ सरसी घनश्याम कुमार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एस आई चंद्रकांत झा छठ पर्व के लिए अपने घर जा रहे थे.
अचानक उनकी गाड़ी का चक्का पंक्चर हो गया और ड्राइवर संतुलन खो बैठा. केनगर में परोरा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 107 पर गाड़ी पलट गयी. जिस कारण एसआई श्री झा घायल हो गये. बताया जाता है कि उनके हाथ एवं पांव में पांव में गंभीर चोट आयी है.