घाटों की हो रही सफाई, मुहल्ले में पसरा है कचरा पूर्णिया. छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से घाटों की सफाई जोर-शोर से चल रही है. इस वजह से छठ व्रतियों में हर्ष व्याप्त है. परंतु जिन रास्तों से व्रती महिलाएं गुजरेगी उसका बुरा हाल है. घाटों की सफाई चकचक, लेकिन मुहल्ले में चारों ओर कचरा पसरा हुआ है. दरअसल सूर्य उपासना का महापर्व पूर्ण स्वच्छता का पर्व है. इस त्योहार में व्रती महिलाएं स्वच्छता को लेकर पूर्णत: संवेदनशील होती हैं. ऐसे में घर से घाट तक के रास्तों में पड़े कचरे, गंदगी और कूड़ा के अंबार को लेकर लोगों में नाराजगी है. कई सामाजिक संगठन एवं स्थानीय लोगों ने नगर निगम की शिथिलता को देख खुद से सफाई में लगना ही बेहतर समझ सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया है. एक तरफ जहां सफाई को लेकर नगर निगम युद्ध स्तर पर सफाई कराने की बात कह रहा है वहीं शहर के शास्त्रीनगर, हांसदा रोड, सिनेमा हॉल रोड, इमली पट्टी नाका रोड, कला भवन रोड एवं शहर के अन्य छठ घाटों के तरफ जाने वाली मुख्य सड़कों पर कूड़ा-कचरा बिखरा पड़ा है. इस स्थिति पर कुछ लोगों ने प्रभात खबर से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 1. समाजसेवी सुनील सन्नी कहते हैं कि निगम का सफाई अभियान सवालों के घेरे में है. एक तरफ जहां घाटों की सफाई क ो लेकर पूरी संजीदगी दिख रही है वहीं शहर, मुहल्लों, गलियों में कचरे बिखरे पड़े हैं. लाखों खर्च कर एनजीओ बहाल किया गया है परंतु पूर्ण स्वच्छता के महापर्व पर भी नगर निगम की शिथिलता महापर्व की खुशी को कम कर रहा है. 2. पूर्व वार्ड पार्षद निशा देवी कहती हैं कि छठ पर्व का महत्व स्वच्छता के साथ प्रकृति से जुड़ा हुआ है. स्वच्छ वातावरण में ही स्वच्छता और प्रकृति का संरक्षण हो सकता है. लेकिन आस्था, स्वच्छता के इस महापर्व पर भी सड़कों, चौक-चौराहों पर गंदगी का होना निगम की शिथिलता को दर्शाता है. नगर निगम को शीघ्र ही सड़कों, गली-मुहल्लों एवं चौराहों से कचरा उठाव एवं सफाई अभियान तीव्र कर पूर्ण स्वच्छता के बीच इस महापर्व का स्वागत करने के लिए तैयार रहना चाहिए. 3. बबलू चौधरी का मानना है कि त्योहार पर भी नगर निगम की स्वच्छता के प्रति शिथिलता समझ से परे है. यह पूरी तरह निगम की जन सरोकार के प्रति विफलता ही कही जा सकती है. पर्व को महज दो दिन बचे हैं और सफाई के नाम पर निगम घाट-घाट खेलने में मशगूल हैं जो निराशाजनक है. इस वजह से आम लोगों में आक्रोश है. 4. वार्ड पार्षद सरिता राय कहती हैं कि बिना किसी योजना के क ोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता है. पर्व और त्योहार का आगमन अचानक नहीं होता है. परंतु निगम न तो कोई ठोस डीपीआर तैयार करता है और न ही कोई कार्य योजना पहले से बनायी जाती है. ऐसे में असफलता के सिवा कुछ हाथ नहीं आने वाला है. कहा कि शहर के सड़कों एवं छठ घाट जाने वाले रास्तों पर बिखरे कचरे निगम की लापरवाही की कहानी बयां कर रहा है. फोटो: 15 पूर्णिया 27-सुनील सन्नी 28-निशा देवी 29-बबलू चौधरी 30-सरिता राय 31-भट्टा बाजार जाने वाली रोड में पसरा कचरा
BREAKING NEWS
घाटों की हो रही सफाई, मुहल्ले में पसरा है कचरा
घाटों की हो रही सफाई, मुहल्ले में पसरा है कचरा पूर्णिया. छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से घाटों की सफाई जोर-शोर से चल रही है. इस वजह से छठ व्रतियों में हर्ष व्याप्त है. परंतु जिन रास्तों से व्रती महिलाएं गुजरेगी उसका बुरा हाल है. घाटों की सफाई चकचक, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement