बच्चों ने लिया चाचा नेहरू के आदर्श पर चलने का संकल्प पूर्णिया. बाल दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित बाल गृह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. एक ओर जहां बच्चों ने देश भक्ति गीतों से समा बांधा, वहीं रिकार्डिंग डांस की प्रस्तुति कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. बाल गृह के बच्चों ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त राम शंकर ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन को प्रत्येक वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे. उन्होंने बच्चों को चाचा नेहरू के आदर्शों पर चल कर भविष्य में गलतियां नहीं करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि बच्चे कल का भविष्य है. जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक देवी रानी ने घर से भटके हुए बच्चों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही उन सभी बच्चों को उनके माता-पिता का पता लगा कर सुपुर्द किया जायेगा.इस मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेमलता, किशोर न्याय बोर्ड के वरीय सदस्य पूर्णिमा सिन्हा, बालगृह के चिकित्सक डा ओपी साहा के अलावा बालगृह, पर्यवेक्षण गृह, खुला आश्रय गृह, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्था आदि के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. फोटो:- 14 पूर्णिया 18 एवं 19परिचय:- 18- कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे19- उपस्थित बाल सुधार गृह के बच्चे
BREAKING NEWS
बच्चों ने लिया चाचा नेहरू के आदर्श पर चलने का संकल्प
बच्चों ने लिया चाचा नेहरू के आदर्श पर चलने का संकल्प पूर्णिया. बाल दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित बाल गृह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. एक ओर जहां बच्चों ने देश भक्ति गीतों से समा बांधा, वहीं रिकार्डिंग डांस की प्रस्तुति कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement