छठ घाटों की स्थिति है बदहाल कसबा. छठ पर्व की तैयारी अंतिम चरण में है, लेकिन शहर और आसपास के छठ घाट बदहाल हैं. कसबा महावीर चौक कोसी धार, मदार घाट कोसी धार, आर्यनगर हाट से उत्तर तथा गढ़बनैली कोसी धार की स्थिति बेहद खराब है. इन सभी धार व तालाब के पानी से बदबू आ रही है. महावीर चौक कोसी धार का पानी का रंग भी हरा हो गया है. अगर यही स्थिति रही तो छठ व्रतियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. दूसरी समस्या यहां यह है कि सूर्य नगरी में चारों तरफ कचरों का अंबार लगा हुआ है. महावीर चौक कोसी धार के निकट फैले कचरे की वजह से यहां से गुजरना भी मुश्किल है. चैत व कार्तिक मास में छठ महापर्व को लेकर हजारों श्रद्धालु दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं. साफ-सफाई के अलावा कसबा में कई समस्याएं हैं. प्रकाश की बेहतर व्यवस्था भी नहीं होना छठ व्रतियों को परेशानी में डालता है. हालांकि स्थानीय प्रशासन छठ की तैयारी में जुट गया है. स्थानीय प्रशासन की मानें तो छठ पर्व में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. फोटो:- 14 पूर्णिया 14परिचय:- आर्यनगर हाट स्थित छठ घाट
BREAKING NEWS
छठ घाटों की स्थिति है बदहाल
छठ घाटों की स्थिति है बदहाल कसबा. छठ पर्व की तैयारी अंतिम चरण में है, लेकिन शहर और आसपास के छठ घाट बदहाल हैं. कसबा महावीर चौक कोसी धार, मदार घाट कोसी धार, आर्यनगर हाट से उत्तर तथा गढ़बनैली कोसी धार की स्थिति बेहद खराब है. इन सभी धार व तालाब के पानी से बदबू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement