27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को याद आया लालू का विकास मॉडल: राजद

भाजपा को याद आया लालू का विकास मॉडल: राजद पूर्णिया. राजद के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बिहार में बुरी तरह परास्त होने के बाद, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्रित्व काल में बिहार को दिये गये दो बड़े रेल परियोजना में […]

भाजपा को याद आया लालू का विकास मॉडल: राजद पूर्णिया. राजद के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बिहार में बुरी तरह परास्त होने के बाद, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्रित्व काल में बिहार को दिये गये दो बड़े रेल परियोजना में पूंजी लगाने का फैसला लिया है. इससे साबित होता है कि भाजपा लालू के द्वारा बिहार के विकास में दिये गये योगदान को नकारात्मक सोच के तहत किस तरह रोक कर रखा गया था. ज्ञातव्य हो कि भारत में अब तक का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक रेल इंजन कारखाना जिसमें 1200 हॉर्स पावर का रेल इंजन कोसी क्षेत्र के मधेपुरा में तैयार होगा. इसी तर्ज पर छपरा के मढ़ौरा में डीजल इंजन कारखाना तैयार होगा. श्री कुमार ने कहा कि देर से ही सही लालू का विकास मॉडल भाजपा को याद आने लगा है. कहा कि लालू के चरवाहा विद्यालय के कंसेप्ट को भी कुछ दिनों में भाजपा के लोग अपने केंद्रीय प्रोजेक्ट में शामिल कर लेंगे, इस प्रोजेक्ट के जरिये लालू ने पशुओं के चारागाह एवं पशु चराने वाले गरीब बच्चों को भी विद्यालय में पढ़ाने की व्यवस्था की थी, जिसका मजाक आज तक कुछ सामंती मानसिकता सोच के लोग उड़ा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें