36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 लाख के भेसल सिलेंडर जले

पूर्णिया : शहर के फोर्ड कंपनी के निकट पीएचइडी परिसर स्थित मेमबरन फिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में लगी आग से 12 लाख मूल्य के भेसल सिलेंडर जल गया. अगलगी की घटना दीपावली की देर संध्या घटी. मौके पर अग्निशमन विभाग का दमकल पहुंच कर आग पर काबू पाया. बताया गया कि मेमबरन फिल्डर प्राइवेट […]

पूर्णिया : शहर के फोर्ड कंपनी के निकट पीएचइडी परिसर स्थित मेमबरन फिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में लगी आग से 12 लाख मूल्य के भेसल सिलेंडर जल गया. अगलगी की घटना दीपावली की देर संध्या घटी. मौके पर अग्निशमन विभाग का दमकल पहुंच कर आग पर काबू पाया. बताया गया कि मेमबरन फिल्डर प्राइवेट लिमिटेड पीएचइडी योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी आपूर्ति के प्लांट लगाने का काम कर रही है.

कंपनी का गोदाम पीएचइडी कार्यालय परिसर में पिछले दो वर्ष से है. अगलगी की घटना पटाखे जलाने से बतायी जा रही है. कंपनी के जेनरल मैनेजर प्रो फूरकान हुसैन ने घटना की प्राथमिकी सहायक खजांची थाना में दर्ज करायी है. बताया गया कि अगलगी में करीब 50 अदद भेसिल सिलेंडर जल गया.

वहीं अग्निशमन पदाधिकारी विद्यासागर पासवान ने बताया कि दमकल की सहायता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, परंतु प्लास्टिक के सभी सामान आग में जल गये. उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा अग्निशमन विभाग को 12 लाख मूल्य के सामानों के जल जाने की जानकारी दी गयी है. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रॉकेट, पटाखे के जलाने से अगलगी की घटना घटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें