ट्रैक्टर से कुचल कर एक की मौत, विरोध में सड़क जाम मीरगंज. फारबिसगंज-कुरसेला एसएच पर सोमवार को सरसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जानकारी अनुसार मृतका रेणु (22) अपने पति आकेश मुनी के साथ खेत से लौट रही थी, इसी क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गयी अनियंत्रित हो गयी और महिला महिला को कुचल दिया.वही घटना में आकेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया.घायल को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.मृतक किशनटोली मुसहरी की रहने वाली थी. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को ट्रैक्टर पर रख कर करीब दो घंटों तक प्रदर्शन किया.इस दौरान मार्ग पर आवागमन भी बाधित रहा.प्रदर्शन के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, अनि नंदलाल पासवान, एसआई दिनेश सिंह आदि ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया.जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.थानाध्यक्ष ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है.फोटो : 9 पूर्णिया 30 परिचय : सड़क जाम करते ग्रामीण
BREAKING NEWS
ट्रैक्टर से कुचल कर एक की मौत, विरोध में सड़क जाम
ट्रैक्टर से कुचल कर एक की मौत, विरोध में सड़क जाम मीरगंज. फारबिसगंज-कुरसेला एसएच पर सोमवार को सरसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जानकारी अनुसार मृतका रेणु (22) अपने पति आकेश मुनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement