24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, जम कर हुई खरीदारी

धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, जम कर हुई खरीदारी पूर्णिया. धन त्रयोदशी के दिन सोमवार को सर्राफा बाजार से लेकर इलेक्ट्रॉनिक तथा वाहनों के शो-रूम सहित बाजार में सजे दुकानों पर लोगों ने जम कर खरीदारी की. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बाजारों में भीड़ बढ़ती गयी. कोई टीवी, कोई फ्रीज, किसी को सोफा पसंद […]

धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, जम कर हुई खरीदारी पूर्णिया. धन त्रयोदशी के दिन सोमवार को सर्राफा बाजार से लेकर इलेक्ट्रॉनिक तथा वाहनों के शो-रूम सहित बाजार में सजे दुकानों पर लोगों ने जम कर खरीदारी की. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बाजारों में भीड़ बढ़ती गयी. कोई टीवी, कोई फ्रीज, किसी को सोफा पसंद था तो किसी ने बरतन और अलमीरा खरीद कर धन त्रयोदशी का त्योहार मनाया. वहीं दूसरी तरफ साधन संपन्न लोगों की भीड़ सर्राफा बाजार में भी खूब दिखी. चार पहिया वाहनों से लेकर दो पहिया वाहनों की खरीदारी में स्टॉक कम पड़ गये. युवाओं में टीएलसी सोनी, सैमसंग सहित लेटेस्ट कंपनियों के वीडियो कॉलिंग 4 जी मोबाइल तथा साइड सिस्टम की खरीदारी को लेकर जुनून परवान पर दिखा. भले ही पिछले डेढ़ महीने के चुनावी चकल्लस के प्रभाव से बाजार में उदासी रही हो, लेकिन धन त्रयोदशी के दिन खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़ से बाजारों में खूब धन वर्षा हुई. कुल मिला कर 100 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है. बरतन की दुकानों की बढ़ी चमक गत वर्ष जहां बरतन की बिक्री थोड़ी सुस्त रही, वहीं इस बार बरतन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी पड़ी. बरतन कारोबारी रामानंद साह के अनुसार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बरतन की खरीदारी में तकरीबन 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. स्टील के बरतन के साथ पीतल के बरतन भी खूब बिक रहे हैं. उन्होंने संभावना जतायी कि इस बार बरतन का कारोबार पिछले दो वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ेगा. सर्राफा बाजार की बढ़ी चमक सर्राफा बाजार के ज्वैलरी दुकानों में सुबह से ही भीड़ रही. सोना-चांदी के दाम में आयी गिरावट खरीदारों के लिए अच्छा अवसर था. कोई कान की बाली, कोई हाथ का कंगन, कोई झुमका तो कोई डायमंड जडि़त आइटम खरीदने बाजार पहुंचा था. वहीं सोने-चांदी के दुकानों पर मौजूद युवक-युवतियों की पहली पसंद रिंग तथा चेन था. धन त्रयोदशी पर लोगों ने चांदी के सिक्के से लेकर सोने का बिस्कुट तक की खूब खरीदारी की. बैंकों में भी खनका सिक्कासोना की खरीद का बाजार केवल सर्राफा बाजार में ही नहीं बल्कि कई राष्ट्रीयकृत बैंकों में भी सोने के सिक्कों की खरीदारी खूब हुई. बैंकों से कारोबारी रिश्ता रखने वाले कारोबारियों ने जम कर सोने के सिक्कों तथा बिस्कुट की खरीदारी की. कारोबारियों की मानें तो बैंकों से खरीदारी किये गये सोने के सिक्के की सुदृढ़ता की पूर्ण गारंटी होती है, इसलिए बैंकों से ही सोने की खरीदारी हर वर्ष करते हैं. फ्रीज एवं सोफे का बाजार रहा सुस्त खरीदारों की कमी फ्रीज एवं सोफे के बाजारों में थोड़ी कम दिखी. हालांकि गोदरेज, फ्रिज तथा सोफे का बाजार न्यू मार्केट, जिला स्कूल रोड, चित्रवाणी रोड तथा मेन रोड में आकर्षक सजा था. खरीदार भी थे, लेकिन कारोबारियों की मानें तो खरीदारों की कमी से बाजार सुस्त रहा. जबकि विगत वर्ष गोदरेज, सोफा एवं फ्रिज के बाजार में अग्रिम डिमांड के साथ बिक्री भी थी, लेकिन इस वर्ष बाजार ठंडा रहा. इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रॉनिक खूब बिकेज्वैलरी दुकानों के बाद बाजार में सर्वाधिक भीड़ इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में दिखी. एलइडी टीवी से लेकर लैपटॉप, कंप्यूटर, वाशिंग मशीन, साउंड सिस्टम तथा 4जी मोबाइल की जम कर खरीदारी लोगों ने की. युवाओं की भीड़ साउंड सिस्टम की दुकानों से लेकर लैपटॉप और मोबाइल की दुकानों पर उमड़ी थी. पसंदीदा सामानों की खरीदारी परवान पर थी. वहीं गृहिणी वाशिंग मशीन और एलइडी टीवी की खरीदारी में जुटी थी. दो पहिया में स्कूटी ने मारी बाजी दो पहिया वाहन में वैसे तो कई कंपनियों के महंगे बाइक बाजार के शो-रूम में सजे थे, खरीदार भी थे, लेकिन नवयुवकों एवं स्कूली छात्राओं की पसंद बनी स्कूटी ने बाजी मार ली. जहां बाइक के शो-रूम में पहले से बुक बाइक डिलेवरी करने एवं लेने वालों की भीड़ दिखी, वहीं स्कूटी का रेंज बाजार में कम पड़ गया. हालांकि बाइक के बाजार में चमक गत वर्ष से अधिक रहा और लोगों ने जम कर खरीदारी भी की. जो बुक थे वो मिले, बांकी को मिला डेट मंगलवार से फिर तकरीबन दो हजार गाडि़यां सड़कों पर बढ़ जायेगी. धन त्रयोदशी पर बिकने वाली गाडि़यों की संख्या दो हजार पार कर गयी है. ट्रैक्टर, ट्रक, ऑटो, मैजिक, कार एवं बाइक के बाजार में खरीदारी का व्यापक असर दिखा. उपलब्ध जानकारी के अनुसार महिंद्रा ट्रक, काली मोटर्स, मां काली ट्रैक्टर, मेसी स्वराज, जॉन डियर, मारूति सीमांचल मोटर्स, ब्रजेश ऑटो मोबाइल्स, हीरो बाइक सहित अन्य वाहनों के शो-रूम में वाहन कम पड़ गये. वाहन खरीदारों में जिन्होंने पहले बुक कराया था, उन्हें वाहन मिला, बांकी लोगों को वाहन के लिए तिथि निर्धारित की गयी है. भट्ठा बाजार में चाक-चौबंद थी व्यवस्था धन त्रयोदशी के बाजार को लेकर पुलिस प्रशासन की भी नजरें पैनी थी. बाजार के नुक्कड़ से लेकर मुख्य चौराहों तक पुलिस वाले तैनात थे. पेट्रोलिंग गाड़ी के जवान लिंक सड़कों पर गश्त लगा रहे थे. वहीं भट्ठा बाजार में उमड़ी भीड़ में पुलिस जवानों की पैनी नजर सब पर थी. इसके अलावा खुश्कीबाग, गुलाबबाग में भी लगातार पुलिस के जवान बाजारों में अपनी चहलकदमी के साथ मुस्तैद दिखे. फोटो:- 09 पूर्णिया 05 से 08परिचय: 05- स्कूटी खरीदती युवती 06- टीवी दुकान में जुटे खरीदार07- बरतन की खरीदारी करते ग्राहक08- धनतेरस का सजा बाजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें