24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन ने पांच सीटों पर जमाया कब्जा

एनडीए गंठबंधन को दो सीट से ही करना पड़ा संतोष पूर्णिया : विधानसभा चुनाव 2015 में जिले में जदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन का जादू चला और सात में से पांच सीटों पर कब्जा जमा लिया. जबकि एनडीए गंठबंधन को दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. वही मतगणना को लेकर पूरे दिन जिला मुख्यालय में गहमागहमी बनी […]

एनडीए गंठबंधन को दो सीट से ही करना पड़ा संतोष

पूर्णिया : विधानसभा चुनाव 2015 में जिले में जदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन का जादू चला और सात में से पांच सीटों पर कब्जा जमा लिया. जबकि एनडीए गंठबंधन को दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा.
वही मतगणना को लेकर पूरे दिन जिला मुख्यालय में गहमागहमी बनी रही. प्रशासनिक स्तर पर मतगणना के लिए फूल प्रूफ व्यवस्था की गयी थी. दोपहर बाद मतगणना के परिणाम आने लगे और देखते ही देखते समर्थक जश्न मनाने में जुट गये.
एनडीए को एक सीट का झटका
गत विधानसभा चुनाव में एनडीए का पूर्णिया सदर के अलावा बनमनखी (सुरक्षित) और अमौर सीट पर कब्जा था. इस बार अमौर से भाजपा विधायक सवा जफर अपनी सीट बचाने में नाकामयाब रहे.
वही कांटे के संघर्ष में बनमनखी के भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. पूर्णिया विधानसभा सीट पर भाजपा के नये चेहरे विजय खेमका ने बड़े अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी इंदू सिन्हा को पराजित किया. इस प्रकार जिले में अब महा गंठबंधन का अमौर, बायसी, कसबा, धमदाहा और रूपौली सीट पर कब्जा हो गया. अमौर में कांग्रेस के जलील मस्तान, बायसी में राजद के हाजी अब्दुस सुबहान, धमदाहा में जदयू की लेसी सिंह और रूपौली में जदयू की बीमा भारती ने कब्जा जमाया.
जअपा व एआइएमआइएम को मिली निराशा
चुनाव से पूर्व कयास लगाये जा रहे थे कि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआइएमआइएम जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेगी.
लेकिन दोनों ही पार्टी को जिले में निराशा ही हाथ लगी है. दोनों पार्टी में से किसी भी दल के प्रत्याशी निकटतम प्रतिद्वंदी होने का सौभाग्य भी हासिल नहीं कर सके. स्पष्ट है कि मतदाताओं ने महा गंठबंधन और भाजपा को छोड़ सभी दलों को नकार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें