उम्मीद-ए-धनतेरस: कारोबार होगा 100 करोड़ के पार11पूर्णिया. धनतेरस में पूर्णिया में सौ करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है. कारोबार में विभिन्न प्रकार के वाहनों सहित सोना चांदी के जेवरात एवं सिक्के , इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों में टीवी, लेपटॉप, कैमरा, कंप्यूटर, आयरन एवं फर्नीचर में सोफा, पलंग एवं गोदरेज शामिल है. जानकारी अनुसार धनतेरस को लेकर करीब 300 ट्रैक्टर, 310 बाइक, 65ऑटो, 735 चार पहिया वाहन बुक हुए हैं. इसके अलावा शहर के करीब 60 ज्वेलर्स तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फर्नीचर की दुकानों में भी सामानों के बुक होने की खबर है. गौरतलब है कि पूर्णिया एवं गुलाबबाग में वाहनों का करीब दो दर्जन शो रूम है जिसमें टाटा, महिंद्रा, सुजकी, सेवरलेट, हुंडई, लिलेंड, चार पहिया एवं अधिक वाहनों सहित महेंद्रा ट्रैक्टर्स, मेशी फर्गुशन ट्रैक्टर, जानडीयर ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर, बाइक में हीरो, होंडा, सुजुकी एवं यामाहा, तथा ऑटो में बजाज, महिंद्रा, अतुल आदि का शो रूम है. जानकारी के अनुसार बुक कराये गये वाहनों में महाकाली मोटर्स (टाटा) का करीब 100, महाकाली डिस्ट्रीब्यूटर्स (महिंद्रा ट्रैक्टर्स) में करीब 125 से 130, ब्रजेश ऑटोमोबाइल (महेंद्रा चार पहिया वाहन) में करीब 225 से 230, उषा मोटर्स (हीरो बाइक) में 100 से125, शंकर मोटर्स (टाटा चार चक्का वाहन) में करीब 50 से 80 वाहन बिकने की उम्मीद है और इसमें लगभग दो तिहाई वाहन बुक किये जा चुके हैं. इसके अलावा गहना एवं अप्सरा ज्वेलर्स में भी ज्वेलरी की अग्रिम डिमांड है. सजने लगी दुकानेंदीवाली और धनतेरस को लेकर वाहनों के शो रूम सहित अन्य सामान के दुकानदार भी दुकानों की सजावट में लगे हैं. सजावट में इलेक्ट्रॉनिक्स बल्ब सहित प्रवेश एवं स्वागत द्वार का निर्माण जारी है. गौरतलब है कि दीवाली और धनतेरस के मौके पर जो दुकानें सजायी जाती है उसमें ग्राहकों का विशेष ख्याल रखा जाता है. ग्राहकों की सुविधा के लिए कई सामान दुकानों के आगे भी सजायी जाती है. ब्रांडेड चीजों की बढ़ी मांगखास कर युवा खरीददारों में ब्रांडेड चीजों की खरीद के प्रति ज्यादा आकर्षण है. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलर्स, बाइक एवं कपड़े शामिल है. वैसे भी बाजारों में पीतल से अधिक स्टील के बरतनों की मांग ज्यादा है. इसके अलावा ब्रांडेड जूते की भी मांग बढ़ी है. गृहिणियां इलेक्ट्रॉनिक्स के आधुनिकतम किचन के सामानों में चावल, रोटी पकाने एवं पिसाई करने वाले सामानों के प्रति आकर्षित हो रही है. जाड़ा मौसम के आगमन के मद्देनजर हीटर एवं गीजर पर भी ग्राहकों की नजर है. स्कूटी की बढ़ी मांगवाहनों के खरीद फरोख्त के बाजार में नवयुवकों-नवयुवतियों एवं टीनएजर छात्र छात्राओं के साथ साथ कारोबारियों में स्कूटी की मांग बढ़ी है.वहीं चार चक्का गाडि़यों में लग्जरी गाडि़यों के डिमांड के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामानों का भी बाजार गरम है. कुल मिला कर इस दीपावली बाजार में धनों की बारिश होगी. जाहिर है नेपाल में जारी राजनीतिक आंदोलन और उसके बाद फिर चुनाव की वजह से बाजार में जो नरमी आयी थी. उसकी भरपाई की उम्मीद जतायी जा रही है. फोटो: 7 पूर्णिया 4,5परिचय: 4-वाहन खरीदारी के लिए लगी भीड़5-शो रूम में रखा जानडीयर ट्रैक्टर
BREAKING NEWS
उम्मीद-ए-धनतेरस: कारोबार होगा 100 करोड़ के पार11
उम्मीद-ए-धनतेरस: कारोबार होगा 100 करोड़ के पार11पूर्णिया. धनतेरस में पूर्णिया में सौ करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है. कारोबार में विभिन्न प्रकार के वाहनों सहित सोना चांदी के जेवरात एवं सिक्के , इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों में टीवी, लेपटॉप, कैमरा, कंप्यूटर, आयरन एवं फर्नीचर में सोफा, पलंग एवं गोदरेज शामिल है. जानकारी अनुसार धनतेरस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement