कचरे के कारण सुलभ शौचालय बना असुलभ जलालगढ़. चुनाव बीत गया, दीपावली अब दस्तक दे रही है, मगर मुख्य बाजार स्थित सुलभ शौचालय के पास गंदगी का अंबार जस का तस बना हुआ है. मुख्य बाजार में जलालगढ़ पंचायत भवन के निकट कचरे का ढेर सफाई व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल है. विडंबना यह है कि कचरे की ढेर से जो बदबू आती है, स्थानीय लोगों ने इसे खुशबू नगर का उपनाम दिया है. बाजार में एक मात्र सुलभ शौचालय गंदगी के कारण शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. यह विधानसभा चुनाव में इसी कचरे की ढेर से महज बीस मीटर की दुरी पर मतदान केंद्र अवस्थित था. लोगों को यह उम्मीद थी कि कचरा का निपटारा चुनाव से पूर्व हो जायेगा. हैरानी की बात यह है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. जबकि मतदान केंद्रों पर मतदान से पूर्व जोर-शोर से पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया गया. अब जब दीपावली निकट है, इस इलाके की सफाई के लिए सुगबुगाहट भी नजर नहीं आ रही है. गौरतलब है कि सितंबर माह में स्थानीय पंचायत के ग्राम सचिव ने बताया था कि इसकी सफाई कर सुलभ शौचालय को व्यवस्थित किया जायेगा. वहीं कचरे के निपटारे के लिए प्रखंड के पदाधिकारी ने चुनाव के पूर्व उत्सुकता दिखायी थी. परंतु चुनाव बीत गया और कचरे की स्थिति यथावत बनी रही. कचरे के कारण सुलभ शौचालय असुलभ बनी हुई है. जानकारी अनुसार वर्ष 2005 में स्थानीय पंचायत द्वारा सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया था. ं दो पुरुष और दो महिला के लिये शौचालय का बाजार की स्थिति नारकीय बनी हुई है. इस स्थान के ईद-गिर्द घनी आबादी भी है. पंचायत के मुखिया रामदयाल जमादार ने बताया की शौचालय के पास गंदगी की सफाई पंचायत की राशि से तीन बार हुई है. उन्होंने कहा कि गंदगी के लिए स्थानीय निकटवर्ती निवासी एवं दुकानदार भी जिम्मेवार हैं. फोटो: 7 पूर्णिया 1 परिचय: शौचालय के पास पसरा गंदगी
BREAKING NEWS
कचरे के कारण सुलभ शौचालय बना असुलभ
कचरे के कारण सुलभ शौचालय बना असुलभ जलालगढ़. चुनाव बीत गया, दीपावली अब दस्तक दे रही है, मगर मुख्य बाजार स्थित सुलभ शौचालय के पास गंदगी का अंबार जस का तस बना हुआ है. मुख्य बाजार में जलालगढ़ पंचायत भवन के निकट कचरे का ढेर सफाई व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल है. विडंबना यह है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement