27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर जगह है चुनावी चर्चा का जोर

हर जगह है चुनावी चर्चा का जोर जलालगढ़. विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद प्रत्याशियों के जीत-हार की चर्चा जोरों पर है. विभिन्न राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के कार्यकर्ता सहित आम लोग भी चुनावी गणित को सुलझाने में व्यस्त हैं. इस दौरान क्षेत्र का विधायक कौन बनेगा, सरकार किसकी बनेगी और जीत-हार के क्या समीकरण […]

हर जगह है चुनावी चर्चा का जोर जलालगढ़. विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद प्रत्याशियों के जीत-हार की चर्चा जोरों पर है. विभिन्न राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के कार्यकर्ता सहित आम लोग भी चुनावी गणित को सुलझाने में व्यस्त हैं. इस दौरान क्षेत्र का विधायक कौन बनेगा, सरकार किसकी बनेगी और जीत-हार के क्या समीकरण होंगे, सभी सवालों पर चर्चा की जा रही है. व्यवसायी वर्ग हो, मजदूर, छात्र या गृहिणी सभी चुनावी अटकलबाजी करते नजर आ रहे हैं. कोई किसी की जीत के लिए धार्मिक समीकरण को आधार बता रहा है और कोई जातीय समीकरण की चर्चा करते किसी के जीत के दावे कर रहा है. इन सभी सवालों के बीच आखिरी बात यहीं आकर रुकती है कि आठ नवंबर को तो फैसला आ ही जायेगा. बहरहाल लोगों को मतगणना का बेसब्री से इंतजार है. वहीं चुनावी चर्चा से बाजार का माहौल गरम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें