सदर अस्पताल:बिचौलिये करते हैं मरीजों का हरण -सदर अस्पताल से मरीजों को भगाने का धंधा परवान पर-कई नर्सिंग होम के एजेंट अस्पताल परिसर में रहते हैं मौजूद-भय दिखा कर ले जाते हैं मरीज को-नर्सिंग होम में होने वाले हंगामे के पीछे मुख्य कारण आर्थिक शोषण—————पूर्णिया. सदर अस्पताल से मरीजों को बरगला कर निजी क्लिनिकों तक ले जाने का धंधा परवान पर है. मरीजों का अस्पताल परिसर से हरण के धंधे में सदर अस्पताल के कुछ डॉक्टर तो संलिप्त है ही, साथ ही कई निजी नर्सिंग होम एवं क्लिनिक के प्राइवेट डॉक्टर भी अपने एजेंट को छोड़ रखा है. इस कारोबार में मरीजों का आर्थिक शोषण के साथ-साथ जान भी जोखिम में पड़ जाता है. इस मामले में अस्पताल प्रशासन की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रहे हैं. कई डॉक्टर हैं इस धंधे में संलिप्तसदर अस्पताल के तकरीबन आधा दर्जन एवं प्राइवेट नर्सिंग होम व क्लिनिक के लगभग एक दर्जन डॉक्टरों के एजेंट सदर अस्पताल में मौजूद रहते हैं. वे यहां से मरीजों को बहला फुसला कर अपने निजी क्लिनिकों में ले जाकर आर्थिक शोषण करते हैं. इस तरह का मामला कई बार प्रकाश में आया. लेकिन विभाग कभी भी इन डॉक्टरों पर नकेल कसने का कोई प्रयास नहीं किया. लिहाजा गरीब मरीज इन डॉक्टरों के हाथों तबाह-बरबाद हो रहे हैं. भय दिखा कर फांसते हैं मरीजों कोसदर अस्पताल के डॉक्टर राउंड के क्रम में मरीजों से सीधा संपर्क कर मौत का भय दिखा कर मरीजों को बरगलाते हैं. उनका सीधा संदेश रहता है कि सदर अस्पताल में रह कर कभी इलाज संभव नहीं है. मरीज डॉक्टरों के झांसे में आकर उसके निजी क्लिनिक में जाने को बाध्य हो जाते हैं. जबकि प्राइवेट डॉक्टरों के एजेंट भी मरीजों का सेवा-सहयोग कर मरीज एवं उसके परिजनों की सहानुभूति बटोर कर अपने विश्वास में ले लेते हैं. इसके बाद बहला फुसला कर अपने डॉक्टरों के निजी नर्सिंग होम में ले जाकर आर्थिक शोषण करते हैं. यह भी है हंगामे का एक कारण स्वास्थ्य नगरी के नर्सिंग होम एवं निजी क्लिनिकों में होने वाले हंगामे के पीछे सबसे बड़ा कारण मरीजों को भगा कर लाना एवं आर्थिक शोषण को माना जा रहा है. डॉक्टर पैसे के लालच में जिस मरीज का इलाज उसके द्वारा संभव नहीं होता,वैसे मरीजों को भी भरती कर लेते हैं. जिससे मरीजों की मौत पर अक्सर इसी चक्कर में हंगामें और तोड़-फोड़ की घटनाएं घटती है. इसके कई ताजा उदाहरण भी है. कहते हैं अधिकारी मरीजों को भगा कर ले जाने की कोई शिकायत अब तक नहीं मिली है. यदि कोई शिकायत मिलती है तो इस मामले में बेशक ठोस कार्रवाई की जायेगी. डॉ एमएम वसीम,सिविल सर्जन,पूर्णियाफोटो- 6पूर्णिया 2 एवं 3परिचय2-सदर अस्पताल परिचय 3-सिविल सर्जन
BREAKING NEWS
सदर अस्पताल:बिचौलिये करते हैं मरीजों का हरण
सदर अस्पताल:बिचौलिये करते हैं मरीजों का हरण -सदर अस्पताल से मरीजों को भगाने का धंधा परवान पर-कई नर्सिंग होम के एजेंट अस्पताल परिसर में रहते हैं मौजूद-भय दिखा कर ले जाते हैं मरीज को-नर्सिंग होम में होने वाले हंगामे के पीछे मुख्य कारण आर्थिक शोषण—————पूर्णिया. सदर अस्पताल से मरीजों को बरगला कर निजी क्लिनिकों तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement