36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमौर: परमान के कछार पर लहलहायी लोकतंत्र की फसल

अमौर: परमान के कछार पर लहलहायी लोकतंत्र की फसल विमल कुमार/ सुभाष चंद्र सिंह अमौर. परमान नदी की त्रासदी को हर वर्ष झेलने के लिए विवश विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की दृढ़ इच्छाशक्ति महापर्व के अवसर पर भी दिखी. गुरुवार को सारी भौगोलिक विघ्न को लांघ कर मतदाताओं ने मतदान केंद्र तक पहुंचने की जिद्द […]

अमौर: परमान के कछार पर लहलहायी लोकतंत्र की फसल विमल कुमार/ सुभाष चंद्र सिंह अमौर. परमान नदी की त्रासदी को हर वर्ष झेलने के लिए विवश विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की दृढ़ इच्छाशक्ति महापर्व के अवसर पर भी दिखी. गुरुवार को सारी भौगोलिक विघ्न को लांघ कर मतदाताओं ने मतदान केंद्र तक पहुंचने की जिद्द पूरी की. खास बात यह थी कि जाति और धर्म की दीवार दरकती नजर आयी और मतदाताओं ने शांतिपूर्ण वातावरण में भविष्य के लिए वोट डाले. सुकून देने वाली बात यह है कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने घर से निकल कर वोट डाले. सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम थे. लिहाजा शांतिपूर्ण वातावरण में लोकतंत्र का महापर्व संपन्न हो गया. कुल मिला कर 58.90 फीसदी मतदान हुआ. ———————–वोटिंग प्रतिशत विधानसभा 2015- 58.90विधानसभा 2010- 56.17लोकसभा 2014- 62.00————————जज्बा अजीबा(20 वर्ष)पहली बार मतदान कर जो अनुभूति हो रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. आज मुझे अपनी जिम्मेवारी का एहसास हो रहा है और मैं देश के बारे में सोच सकती हूं. (बूथ नंबर 45)फोटो- अमौर 01————————-जुनून बेसरी देवी(80 वर्ष)हम त सब बेर वोट करै छिये. वोट करला से सरकार बनै छैय. बाबू हो बुलल नैय जाय रहैय, अगला बेर जियब कि मरब एही जा वोट करै लय ऐल यो. (बूथ संख्या 19)फोटो:- अमौर 02———————–झलकियां सुबह 06 बजे से ही मतदाताओं ने मतदान केंद्र का रुख किया. लगभग हर मतदान केंद्र के आगे मेला सा नजारा था. खासकर युवा और महिला मतदाता की संख्या सबसे अधिक दिखी. भाजपा प्रत्याशी सबा जफर ने मध्य विद्यालय रामनगर में और एआइएमआइएम के नवाजीस सलाम आलम ने मध्य विद्यालय परसराई में मतदान किया. मतदाताओं की सुविधा के लिए अर्धसैनिक बल के जवान सक्रिय दिखे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरूगन डी, एसपी निशांत कुमार तिवारी और सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल ने विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया और मतदाताओं से हालचाल जाना. ——————सात कॉलम की तसवीरफोटो- अमौर 03——————-मुख्य खबर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदाताओं का जज्बा और जुनून देखने लायक था. मतदान के इस मौके पर महिलाएं पुरूषों से आगे दिखी. सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं की कतारें पुरूषों के अनुपात में लंबी थी. यह जज्बा ही था कि मतदान केंद्र संख्या 135 पर सबसे पहले जिस व्यक्ति जयप्रकाश गुप्ता ने मतदान किया, वो लगभग 55 वर्ष के थे. खास बात यह थी कि श्री गुप्ता के घर से मतदान केंद्र की दूरी करीब 05 किलोमीटर थी. श्री गुप्ता ने यह दूरी पैदल ही नाप ली और छह बजे सुबह ही मतदान केंद्र पर वे पहुंच गये. युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. मतदान केंद्र संख्या 20 मध्य विद्यालय खरैया में मतदाताओं की लंबी कतारें दिखी. सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या सुबह 07 बजे से 10 बजे तक देखी गयी. मतदान केंद्र से कुछ दूर हट कर लोग जीत-हार पर भी बहस करते देखे गये. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात थे. सामान्य पर्यवेक्षक वीके धुर्वे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्से में लगातार घूमते नजर आये. वहीं डीएम बाला मुरूगन डी, एसपी निशांत कुमार तिवारी, सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल आदि ने भी विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. —————-यूं घटता-बढ़ता रहा मतदान का प्रतिशत 08 बजे- 05.3609 बजे- 10.6210 बजे- 16.0111 बजे- 22.0012 बजे- 35.0001 बजे- 42.2002 बजे- 46.7003 बजे- 51.6004 बजे- 53.6005 बजे- 58.90—————-एक वोट खुद के लिए 1. सबा जफर(भाजपा)जाति और संप्रदाय का कार्ड अमौर में विफल रहा. क्षेत्र की जनता ने नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास जताया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछले बार की तरह इस बार भी अमौर की जनता उन्हें विधानसभा भेजेगी. फोटो:- अमौर 042. नवाजिस आलम(एआइएमआइएम)अमौर की जनता ने सीमांचल की बदहाली के लिए जिम्मेवार लोगों को सबक सिखाने का मन बनाया था. यह वोटिंग ट्रेंड में भी नजर आया. इस बार अमौर में परिवर्तन तय है. फोटो:- अमौर 05——————इनका वोट बिहार के लिए चार तसवीरफोटो:- अमौर 06-कतारबद्ध मतदाता 07- कतार में खड़ी महिलाएं08-मतदान के बाद नेल मार्क दिखाते बुजुर्ग मतदाता 09- मतदान के लिए प्रक्रिया पूरी करती युवती ————————शारीरिक अक्षमता पर हौसला पड़ा भारी अमौर का इलाका भौगोलिक रूप से दुरूह है, लिहाजा इसके एक भाग से दूसरे भाग में आसानी से पहुंच पाना मुश्किल है. आज भी इस इलाके के लोग वर्ष में छह माह टापूनुमा जिंदगी बिताते हैं. आज भी इस इलाके में आवागमन के साधन का घोर अभाव है. ऐसे में लोग पैदल चलने के लिए ही मजबूर रहते हैं, लेकिन चुनाव के मौके पर जिस तरह लोग इन समस्याओं को दरकिनार कर मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने हौसले का प्रदर्शन किया, वह काबिले तारीफ है. मो सलीमउद्दीन जो मठा के रहने वाले थे, नेत्रहीन थे, लेकिन उन्होंने अपने सहयोगी के साथ केंद्र संख्या 104 पर पहुंच कर मतदान किया. सैकड़ों ऐसे वृद्ध पुरुष एवं महिलाएं थी, जिन्होंने पैदल मतदान केंद्र तक पहुंचने का हौसला दिखाया. फोटो:- अमौर 10परिचय:- मतदान के लिए जाता विकलांग ——————-एंकर खबर अर्धसैनिक बलों ने की लोगों की पिटाई विधानसभा चुनाव के दौरान अमौर क्षेत्र के रंगरैया पंचायत के बूथ संख्या 137 पर ग्रामीणों ने पारा मिलिट्री फोर्स द्वारा मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप था कि मवि रंगरैया लाल टोली के अंदर एवं बाहर खड़े ग्रामीणों की उस समय सशस्त्र बलों ने पिटाई शुरू कर दी, जब लोग मतदान के बाद दूर बाहर खड़े थे और कुछ मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. अर्धसैनिक बल के जवानों ने लोगों को 100 मीटर की परिधि के अंदर से बाहर निकलने को कहा. लेकिन कुछ लोग मना करने पर भी उसी स्थान पर डटे रहे. यह देखते ही सेंट्रल पुलिस बलों के जवान ने लोगों को पीटना शुरू कर दिया. हालांकि पिटाई में किसी के घायल होने की बात नहीं बतायी. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आरके शर्मा ने मामले को शांत करवाया. इस मामले को लेकर चुनाव पूरा होने के बाद कुछ लोगों ने हंगामा भी किया. समाचार प्रेषण तक उक्त स्थान पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी. मॉडल केंद्र पर थी बेहतर व्यवस्था विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 78 मध्य विद्यालय खीरो टोल को आदर्श मतदान केंद्र का दर्जा दिया गया था. इस केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतार मौजूद थी. मतदाताओं के आवभगत के लिए यहां बेहतर व्यवस्था की गयी थी. पूरे विद्यालय परिसर में शमियाना लगाया गया था. जबकि पेयजल की भी व्यवस्था की गयी थी. मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगायी गयी थी. कुल मिला कर यह मॉडल मतदान केंद्र कई अन्य मॉडल से बेहतर था. कुछ अतिरिक्त तसवीर अमौर 11- मतदान केंद्र के बाहर खड़े डीएम व एसपी 12- मतदान की प्रक्रिया पूरा करता युवक 13- मतदान के लिए प्रक्रिया पूरी करती महिलाएं 14- मतदान केंद्र मिडिल स्कूल बेलगच्छी पर लगी कतार 15- मतदान के बाद नेल मार्क दिखाती महिला मतदाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें