पास मार्क्स नहीं, टॉप मार्क्स के लिए करें सहयोग पूर्णिया. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बुधवार को रवाना होने के पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी, पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी, सहायक समहर्ता सौरभ जोरवाल आदि ने मुख्यालय स्थित चारों डिस्पैच सेंटरों का जायजा लिया. अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इस दौरान उर्स लाइन गर्ल्स कॉन्वेंट में पीसीसीपी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते डीएम श्री मुरूगन ने कहा कि प्रत्येक पीसीसीपी दल को औसत 04 से 05 मतदान केंद्र तक इवीएम पहुंचाने का भार सौंपा गया है. रात 12 बजे तक इवीएम का वितरण सुनिश्चित करें, ताकि सुबह मॉक पोल समय पर कराया जा सके. उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह 06 बजे मॉक पोल का समय निर्धारित है, जबकि मतदान 07 बजे से आरंभ होना है. ऐसे में इवीएम समय से नहीं मिलने पर मतदान कराने में देरी हो सकती है. उन्होंने इवीएम लेकर रवाना होने से पूर्व आवश्यक कागजातों का मिलान करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने सभी पीसीसीपी दंडाधिकारियों को संबंधित मतदान केंद्रों का नियमित भ्रमण करने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर सेक्टर तथा जोनल दंडाधिकारियों से संपर्क करें और उसका निदान करायें. उन्होंने शाम 05 बजे तक कतार में खड़ा होने वाले सभी मतदाताओं को वोट करने की अनुमति देने का निर्देश दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा कि हमें पास मार्क्स के लिए नहीं, टॉप मार्क्स के लिए काम करना है और लगन से सभी लग गये तो लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं है. उन्होंने कहा कि थ्योरी की बहुत पढ़ाई की, लेकिन काम तो प्रैक्टिकल ही करेगा. आपके सहयोग से ही मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है. एसपी ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बल व पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है और किसी अपराधी में इतनी हिम्मत नहीं की इस बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को भेद पाये. इसके बावजूद किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दें और कार्रवाई सुनिश्चित करें. डरने की नहीं लोकतंत्र की आवाज बनने की जरूरत है. मतदान कर्मियों के सहयोग से ही लोकतंत्र का महापर्व सफल हो सकता है. मौके पर कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता स्थापना आजाद शाहबुद्दीन, डीटीओ अनिल कुमार, डीएसओ अजय कुमार ठाकुर, जिला योजना पदाधिकारी प्रकाश यादव आदि मौजूद थे. फोटो : 3 पूर्णिया 1परिचय : संबोधित करते डीएम-एसपी व अन्य
BREAKING NEWS
पास मार्क्स नहीं, टॉप मार्क्स के लिए करें सहयोग
पास मार्क्स नहीं, टॉप मार्क्स के लिए करें सहयोग पूर्णिया. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बुधवार को रवाना होने के पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी, पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी, सहायक समहर्ता सौरभ जोरवाल आदि ने मुख्यालय स्थित चारों डिस्पैच सेंटरों का जायजा लिया. अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement