28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन गरीबों के लिए नहीं, कुरसी के लिए : माझी

महागंठबंधन गरीबों के लिए नहीं, कुरसी के लिए : माझी फोटो:- 31 पूर्णिया 20परिचय:- सभा को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी प्रतिनिधि, बनमनखीमहागंठबंधन नीतीश, लालू, सोनिया ने कुरसी के लिए किया है. यह गरीब के हित के लिए नहीं है. हमने 03 महीने में जो कुछ किया उन्होंने 25 वर्षों में भी नहीं […]

महागंठबंधन गरीबों के लिए नहीं, कुरसी के लिए : माझी फोटो:- 31 पूर्णिया 20परिचय:- सभा को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी प्रतिनिधि, बनमनखीमहागंठबंधन नीतीश, लालू, सोनिया ने कुरसी के लिए किया है. यह गरीब के हित के लिए नहीं है. हमने 03 महीने में जो कुछ किया उन्होंने 25 वर्षों में भी नहीं किया. आप जीतन राम माझी को नहीं उनके कार्यों को याद रखना. ये बातें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने कही. श्री माझी सुमरित उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था दिन प्रतिदिन पतन के गर्त में जा रही है. गरीब-गुरबा एवं नीची बिरादरी के लोग बिहार छोड़ कर दूसरे राज्यों को पलायन कर रहे हैं. ये कुव्यवस्था और अहंकार नहीं तो और क्या है. श्री मांझी ने कहा कि हमने गरीबों के हित में काम किया. शिक्षित बेरोजगारों को भत्ता बढ़ाने की बात कही तो हमने क्या बुरा किया. इन सब चीजों का जो मुझे इनाम लिया वो आपके सामने है. हमें नीतीश कुमार ने गाली देकर कुरसी से हटा दिया. उन्होंने कहा कि अगर आप अपना भला चाहते हैं, अपना विकास चाहते हैं, सम्मान से इज्जत की रोटी खाना चाहते हैं, आप अगर बिहार को उन्नत राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो आपको निर्णय लेना होगा. अब वह घड़ी आ गयी है. श्री माझी ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि एक बिहारी सब पर भारी पड़ेगा तो क्या नीतीश कुमार ही सिर्फ बिहारी हैं. सच्चा बिहारी तो आप हैं और आपको अपना परिचय खुद देना होगा. पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा डा प्रेम कुमार एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित किया. मौके पर शिवशंकर तिवारी, प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें