भ्रष्टाचार और अफसरशाही के बीच जनता पीस रही: पप्पू फोटो:- 31 पूर्णिया 18 . परिचय:- सभा को संबोधित करते सांसद पप्पू यादव प्रतिनिधि, रानीपतरापप्पू यादव जाति और धर्म की लड़ाई नहीं लड़ता, गरीबों और बेरोजगारों की लड़ाई लड़ रहा है. राज्य में भ्रष्टाचार और अफसरशाही के बीच जनता पीस रही है. नीतीश कुमार 17 साल भाजपा की गोद में बैठे रहे और आज खुद को मुसलमानों का हितैषी बता रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि नीतीश कुमार भाजपा को अच्छी पार्टी और लाल कृष्ण आडवाणी को अच्छा नेता बताते हैं. नरेंद्र मोदी इसलिए बुरे हैं कि वे प्रधानमंत्री बनना चाहते थे. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सदर विधानसभा क्षेत्र के महेंद्रपुर व रानीपतरा में पार्टी प्रत्याशी अरविंद कुमार साह भोला के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शनिवार को कही. श्री यादव ने कहा कि एक 27 हेलीकॉप्टर, दूसरा 14 हेलीकॉप्टर और अकेले पप्पू यादव ने 01 हेलीकॉॅप्टर से दोनों मोरचे का नींद हराम कर रखा है. श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने दल से अल्पसंख्यक नेताओं को बाहर कर दिया जिसे मैंने अपने दल से टिकट दिया. क्या यही नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों की हित की बात करते हैं. कहा कि हमने दलाल, बिचौलियों और बुद्धिजीवियों को एक साथ चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी पार्टी सत्ता में आयी तो एक महीने में भ्रष्टाचारी और अफसरशाही मिटा दूंगा. सत्ता के लिए नीतीश कुमार व लालू ने इस देश को तहस नहस किया. हम सत्ता में आयेंगे तो पांच बीघा से कम भूमि वाले किसानों को मुफ्त में पानी, बीज, खाद्य, दवाई देंगे. सभी प्राइवेट पैथोलॉजी को बंद कर सभी पंचायत में जांच घर बनायेंगे. उन्होंने जन अधिकार के प्रत्याशी अरविंद कुमार भोला को अपना वोट देकर पप्पू यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील की. सभा को पार्टी के उपाध्यक्ष मुंशी यादव, मुखिया गुलाम हजरत, मो सत्तार, पूर्व प्रमुख जियाउल हक, उदय साह, गुल्फू झा, सुभाष चंद्र यादव, राजेश यादव, मो मुक्तार, मुकेश यादव, योगेंद्र यादव, मुखिया पवन यादव ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
भ्रष्टाचार और अफसरशाही के बीच जनता पीस रही: पप्पू
भ्रष्टाचार और अफसरशाही के बीच जनता पीस रही: पप्पू फोटो:- 31 पूर्णिया 18 . परिचय:- सभा को संबोधित करते सांसद पप्पू यादव प्रतिनिधि, रानीपतरापप्पू यादव जाति और धर्म की लड़ाई नहीं लड़ता, गरीबों और बेरोजगारों की लड़ाई लड़ रहा है. राज्य में भ्रष्टाचार और अफसरशाही के बीच जनता पीस रही है. नीतीश कुमार 17 साल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement