24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभेद्य होगी पीएम की सुरक्षा व्यवस्था

अभेद्य होगी पीएम की सुरक्षा व्यवस्था फोटो: 31 पूर्णिया 6,7परिचय: 6-कार्यक्रम को लेकर बनाया जा रहा मंच 7-बनाया गया हेलीपेड -पीएम आगमन . वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने लिया हेलीपैड का जायजाप्रतिनिधि, पूर्णियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 02 नवंबर को रंगभूमि मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने हेलिपैड की जांच वायुसेना के […]

अभेद्य होगी पीएम की सुरक्षा व्यवस्था फोटो: 31 पूर्णिया 6,7परिचय: 6-कार्यक्रम को लेकर बनाया जा रहा मंच 7-बनाया गया हेलीपेड -पीएम आगमन . वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने लिया हेलीपैड का जायजाप्रतिनिधि, पूर्णियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 02 नवंबर को रंगभूमि मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने हेलिपैड की जांच वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा शनिवार को की गयी. इसके लिए वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर स्टेडियम में बने तीन हेलीपैड में से एक हेलीपैड पर उतर कर पुन: उड़ान भरा. बताया गया कि जिस हेलीपैड पर प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरेंगे यह वही हेलीपैड है. युद्ध स्तर पर चल रहा मंच निर्माण व बेरिकेटिंग सोमवार के कार्यक्रम को लेकर मंच निर्माण व बेरिकेटिंग का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. 40 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा पक्का मंच बन कर तैयार हो चुका है जिसकी ऊंचाई बढ़ा कर 8 फीट की गयी है. जेसीबी से मंच के अंदर मिट्टी भरी गयी है. फर्श का ईंट सोलिंग किया जा रहा है. रंगभूमि मैदान एवं इंदिरा गांधी स्टेडियम के आसपास के झाडि़यों को जेसीबी के मदद से साफ किया गया. मंच के सामने मोटा बल्ला लगाया जा रहा है. मैदान को बेरिकेटिंग कर कई भाग में बांटा गया है. बेरिकेटिंग के दौरान सुरक्षा बलों के तैनाती का भी ध्यान रखा गया है. मंच स्थल पुलिस छावनी में तब्दील शनिवार को पुलिस के वरीय पदाधिकारियों का दिन भर आना-जाना लगा रहा. मंच स्थल पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों को तैनात किया गया है. रंगभूमि मैदान के चार हिस्से में पुलिस शिविर बनाया गया है. आम लोगों को मंच स्थल के आसपास आने नहीं दिया जा रहा है. स्टेडियम के पांच गेट में से चार गेट को बंद कर वहां सुरक्षा बल तैनात किया गया है. एसपीजी के सुरक्षा कर्मी मेटल डिटेक्टर से विभिन्न स्थलों की जांच करते देखे गये. सभा स्थल, हेलीपेड व बेरिकेटिंग की आंतरिक सुरक्षा के लिए सादे लिबास में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जायेगी. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए जमीन से लेकर आसमान तक चौकसी बरती जा रही है. आसपास के मोबाइल टॉवर पर सुरक्षा कर्मियों के तैनाती के निर्देश भी दिये जा चुके हैं. साथ ही सभा स्थल के निकट के सभी घरों का निरीक्षण स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा चुका है. आसपास के जिले से पुलिस बल मंगाये गये हैं. लोगों को असुविधा नहीं हो इसके लिए शहर के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की जा चुकी है. इनमें पूर्णिया हवाई अड्डा मैदान, पूर्णिया कॉलेज मैदान, मधुबनी काली स्थान परिसर, पशुपालन कार्यालय परिसर, पॉलिटेक्निक मैदान, भूतनाथ मंदिर के निकट एनसीसी मैदान आदि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें