28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उषा हीरो में लांच हुआ माइस्ट्रो एज

उषा हीरो में लांच हुआ माइस्ट्रो एज शॉपिंग फेस्टिवल पूर्णिया : जिला मुख्यालय स्थित उषा मोटर्स में हीरो की नयी स्कूटी माइस्ट्रो एज को लांच किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआइ के चीफ मैनेजर दीपक अभिषेक और हीरो के सेल्स टेरीटरी मैनेजर सौरभ राजू मिश्रा उपस्थित थे. एज की जानकारी […]

उषा हीरो में लांच हुआ माइस्ट्रो एज शॉपिंग फेस्टिवल

पूर्णिया : जिला मुख्यालय स्थित उषा मोटर्स में हीरो की नयी स्कूटी माइस्ट्रो एज को लांच किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआइ के चीफ मैनेजर दीपक अभिषेक और हीरो के सेल्स टेरीटरी मैनेजर सौरभ राजू मिश्रा उपस्थित थे. एज की जानकारी देते हुए श्री मिश्रा ने बताया कि इस स्कूटर में उपयोगिता और सुरक्षा के लिए विश्व स्तरीय तकनीक दी गयी है.

कहा कि एज की तकनीक पूरी तरह भारत में तैयार की गयी है. इस तकनीकी दल के नेतृत्व कर्ता मार्क्स बाउंस पार्गर हैं, जो 25 वर्षों से बीएमडब्लू के तकनीकी दल से जुड़े रहे हैं. श्री मिश्रा ने बताया कि एज में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, बड़े ट्यूब लेस टायर, सीट के बाहर पेट्रोल डालने की सुविधा और अधिक माइलेज के साथ-साथ इसका इंजन 110 सीसी का है.

वहीं उषा मोटर्स के प्रोपराइटर सिद्धार्थ प्रताप ने बताया कि अभी से ही ग्राहकों की इस मॉडल के प्रति आकर्षण देखने को मिल रहा है. भारी संख्या में इसकी बुकिंग अब तक हो चुकी है. इस मौके पर उषा मोटर्स के जेनरल मैनेजर मुर्शीद रियाज सेल्स मैनेजर आशीष गुप्ता, सर्विस मैनेजर आशीष ठाकुर, शाहनवाज, सचिन, उदय, रंजीत, शांतनु, ब्रजेश आदि मौजूद थे. फोटो:- 30 पूर्णिया 24परिचय:- स्कूटर को लांच करते उषा मोटर्स के प्रोपराइटर सिद्धार्थ एवं उपस्थित अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें