35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं के लिए पार्टी में 60 फीसदी सीट

पूर्णिया: राजद के युवा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में 50 फीसदी सीट पर युवाओं को मौका मिलेगा. इस तरह का निर्णय पार्टी ने लिया है. श्री यादव सोमवार को कला भवन में आयोजित युवा राजद के सम्मेलन में पूर्णिया के युवाओं को संबोधित कर रहे […]

पूर्णिया: राजद के युवा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में 50 फीसदी सीट पर युवाओं को मौका मिलेगा. इस तरह का निर्णय पार्टी ने लिया है.

श्री यादव सोमवार को कला भवन में आयोजित युवा राजद के सम्मेलन में पूर्णिया के युवाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश, समाज और परिवार को सही दिशा देने की जिम्मेवारी युवाओं के कंधे पर है. इसी उद्देश्य से वे सभी जिलों में जाकर युवा सम्मेलन के जरिये युवाओं को जगाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाज में 60 से 65 फीसदी युवाओं की संख्या है. युवाओं की स्थिति और परिस्थिति बिहार में बदतर है. युवाओं में भटकाव आ गया है. नीतीश सरकार ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया. रोजगार सृजन नहीं किया गया. युवाओं को शिक्षित बनाने के लिए प्रत्येक प्रमंडलों में विश्व विद्यालय खोले जाने की बात धरी की धरी रह गयी. पूर्णिया प्रमंडल में भी विश्व विद्यालय नहीं है. इसके लिए आवाज बुलंद की जायेगी. उन्होंने कहा कि आज युवा रोजगार के लिए पलायन को मजबूर हैं. ठेके पर बहाल युवा शिक्षकों की माली हालत चिंतनीय है. सरकार जो भी ढोल पीट ले मगर यह सच है कि महज 30 फीसदी छात्र ही मैट्रिक की परीक्षा दे पाते हैं. शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल चौपट होकर रह गयी है. उन्होंने युवाओं से कहा कि अब यह वक्त समीक्षा करने का है. लालू के शासनकाल में शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति हुई थी. नीतीश के शासनकाल में ठेके पर बहाली हुई है. घर-घर जिस तरह शराब की दुकानें खोली गयी हैं वैसी स्थिति लालू के समय में नहीं था. उन्होंने युवाओं से कहा कि उन्हें अब खुद सोचना पड़ेगा और एक मंच पर आकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी. अनुशासन प्रिय बनना होगा. उन्होंने कहा कि जिला सम्मेलन के बाद अब चौपाल सम्मेलन भी किया जायेगा ताकि गांव के युवा भी जुड़ सके. युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक मेहता ने कहा कि कोसी और सीमांचल की स्थिति काफी गड़बड़ है. अब युवाओं को समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए आगे आना पड़ेगा.

कार्यक्रम में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष शिवचंद्र राम ने कहा कि आज बिहार में युवाओं को तरजीह नहीं मिल रही है. यह युवाओं के साथ नाइंसाफी है. कार्यक्रम को राजद के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव कर रहे थे. भीड़ इतनी थी कि कला भवन का विशाल प्रशाल छोटा पड़ गया था. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान, प्रदेश प्रवक्ता रणधीर यादव, रण विजय साहु, प्रदेश महासचिव कमल किशोर यादव एवं राजेंद्र यादव, प्रदेश सचिव हैदर अली, अरूण यादव, जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, चंदभूषण चांद, आलोक राज, विवेक सिंह, शंकर यादव, संजीव शुभम, कुणाल चौधरी, पंकज सिंह, अतीश कुमार, छोटू आदि काफी सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें