भत्ता को लेकर मतदान कर्मियों ने किया प्रदर्शन पूर्णिया. मतदान के लिए प्रतिनियोजित कर्मियों ने बुधवार को दैनिक भत्ता भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मियों ने भत्ता भुगतान में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. मतदान कर्मियों का कहना था कि अन्य जिलों की अपेक्षा जिला प्रशासन द्वारा भत्ता भुगतान में 300 से 400 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. दरअसल डॉन बॉस्को स्कूल में मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जहां बुधवार को कर्मियों के बीच पद के अनुरूप भत्ता राशि का वितरण किया जा रहा था. इसी बीच कुछ कर्मियों ने पटना और कुछ अन्य जिलों का हवाला देते हुए राशि वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया तथा प्रदर्शन आरंभ कर दिया. इसकी शिकायत पदाधिकारियों से भी की गयी.पदाधिकारियों के समझाने-बुझाने पर कर्मी शांत हुए. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता स्थापना आजाद शाहबुद्दीन ने बताया कि आशय की शिकायत कर्मियों द्वारा की गयी, लेकिन राशि का वितरण निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप ही किया गया है.आयोग ने प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गयी है.
BREAKING NEWS
भत्ता को लेकर मतदान कर्मियों ने किया प्रदर्शन
भत्ता को लेकर मतदान कर्मियों ने किया प्रदर्शन पूर्णिया. मतदान के लिए प्रतिनियोजित कर्मियों ने बुधवार को दैनिक भत्ता भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मियों ने भत्ता भुगतान में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. मतदान कर्मियों का कहना था कि अन्य जिलों की अपेक्षा जिला प्रशासन द्वारा भत्ता भुगतान में 300 से 400 रुपये का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement