मतदान के दूसरे दिन 962 सर्विस वोटर ने किया मतदान
पूर्णिया : मतदान के दूसरे दिन 962 सर्विस वोटर ने मतदान किया. मतदान कर्मियों के दूसरे प्रशिक्षण 26 अक्टूबर को प्रारंभ होने के साथ ही सर्विस वोटरों का मतदान प्रारंभ हुआ जो तीन नवंबर तक मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण समाप्त होने तक चलेगा. दो दिनों में कुल 1617 सर्विस वोटरों ने मतदान किया.
फेसिलिटेशन सेंटर के सभी सात मतदान केंद्रों पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आइसीडीएस) सह नोडल पदाधिकारी नंद किशोर साह सर्विस वोटर को मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी दे रहे थे. मतदाताओं की सुविधा के लिए लैपटॉप लेकर अलग-अलग मतदान केंद्रों पर अलग-अलग कर्मी प्रतिनियुक्त थे ताकि किसी भी सर्विस वोटर को मतदान करने में कठिनाई नहीं हो.
फेसिलिटेशन सेंटर पर मतदान की ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी मतदान शत प्रतिशत गोपनीय हो. मतदान केंद्रों पर नोडल पदाधिकारी नंद किशोर साह के अलावा पदाधिकारी प्रकाश यादव, सीडीपीओ रजनी गुप्ता एवं सीडीपीओ लक्ष्मी कुमारी आदि मौजूद थे. फोटो: 27 पूर्णिया 24परिचय:- मतदान के लिए कतार में लगे लोग