सरकार बनी तो मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण: पप्पू पूर्णिया. बिहार में जन अधिकार पार्टी की सरकार बनी तो मुसलमानों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. यह आरक्षण दलितों के अतिरिक्त होगा. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. सांसद श्री यादव मंगलवार को चिमनी बाजार के एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सीमांचल में जब भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने नापाक मंसूबे को विफल किया. चाहे वह किशनगंज का मामला हो या फारबिसगंज का उनके हस्तक्षेप से ही सांप्रदायिक सौहार्द कायम हुआ. श्री यादव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में राज्य में दलित और मुसलमानों पर सर्वाधिक अत्याचार हुए. उन्होंने लालू-नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों अपने मुसलमानों के बड़े हिमायती बताते हैं लेकिन मुसलमानों के कद्दावर नेता मुनाजिर हसन, जाकिर अनवर, मो तसलीमुद्दीन, शाहिद अली आदि को पार्टी से दरकिनार कर दिया. कहा कि मुसलमानों के सवाल पर भगवान से भी टकराना पड़ेगा तो वे टकरायेंगे. उन्होंने दावे के साथ कहा कि नीतीश अंतत: भाजपा के साथ मिल कर ही सरकार बनायेंगे. उन्हें नरेंद्र मोदी से परहेज है भाजपा से नहीं. कहा कि सच तो यह है कि नीतीश कुमार को विचारों से कोई लेना-देना नहीं है. वे हमेशा मुसलमानों के हित की लड़ाई लड़ते रहे हैं और उन्हें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उन्होंने एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को साथ आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि पप्पू यादव सीमांचल में ही जिंदगी जीने के लिए सीखा है और उसे मुख्यमंत्री भी सीमांचल ही बनायेगा. इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के सदर विधान सभा प्रत्याशी अरविंद कुमार साह उर्फ भोला, नगर निगम के उप महापौर संतोष यादव, सुभाष सिंह यादव, महावीर केसरी, हरीश चौधरी, पवन राय, पंकज यादव, राजेश यादव, जयवर्द्धन सिंह, सत्तार आलम आदि मौजूद थे. फोटो: 27 पूर्णिया 7परिचय: सभा को संबोधित करते पप्पू यादव
BREAKING NEWS
सरकार बनी तो मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण: पप्पू
सरकार बनी तो मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण: पप्पू पूर्णिया. बिहार में जन अधिकार पार्टी की सरकार बनी तो मुसलमानों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. यह आरक्षण दलितों के अतिरिक्त होगा. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. सांसद श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement