जीविका ने निकाली जागरूकता रैली
जलालगढ़ : मतदाता जागरूकता को लेकर कठैली गांव में मंगलवार को जीविका की ओर से रैली निकाली गयी. गांव भ्रमण दौरान जीविका समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये. साथ ही लोगों से पांच नवंबर को मतदान करने की अपील की. मौके पर गांव की समुदाय समन्वयक संगीता कुमारी, गुंजन कुमारी,क्षेत्रीय समन्वयक मनोज दास, आनंद कुमार, नूतन कुमारी, निभा कुमारी, रविता देवी, नविता देवी, लता देवी आदि मौजूद थे.