पोस्टल मतदान आरंभ, 02 तक होगा मतदान
पूर्णिया : मतदान कर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ होने के साथ ही सोमवार से सर्विस मतदाताओं का पोस्टल मतदान प्रारंभ हो गया. पोस्टल मतदान के लिए दो नवंबर तक आखिरी तिथि निर्धारित है. दो नवंबर तक मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण भी निर्धारित है. कर्मियों का प्रशिक्षण डॉन बॉस्को स्कूल में दिया जा रहा है.
साथ ही कर्मियों के लिए फेसिलिटेशन सेंटर द्वारा जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें पूर्णिया सदर, अमौर, बायसी, कसबा, धमदाहा, बनमनखी एवं रूपौली शामिल हैं. 7213 कर्मियों ने जमा किया है प्रपत्र 12पोस्टल वोटिंग के लिए फेसिलिटेशन सेंटर में मतदान के लिए कुल 7213 मतदान कर्मियों ने प्रपत्र 12 जमा किया है. सोमवार को मतदान के पहले दिन कर्मियों की केंद्र पर लंबी कतार देखी गयी. वही फेसिलिटेशन सेंटर पर बनाये गये सभी सात मतदान केंद्रों पर प्रत्येक में चार कर्मियों के अलावा संबंधित क्षेत्र के सीओ तथा एक पर बीडीओ मौजूद थे.
मतदान कार्यों में लगे थे पदाधिकारी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह आइसीडीएस डीपीओ नंदकिशोर साह के नेतृत्व में प्रकाश यादव, सीडीपीओ रजनी गुप्ता, सीडीपीओ लक्ष्मी मतदान कार्यों की देखरेख में लगे थे. पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर अपेक्षाकृत अधिक कर्मी मतदान के लिए कतारबद्ध थे. फोटो: 26 पूर्णिया 8परिचय: कतार में लगे मतदाता