36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस की हेड लाइट व सायरन खराब, मरीजों की बढ़ी परेशानी

एंबुलेंस की हेड लाइट व सायरन खराब, मरीजों की बढ़ी परेशानीके नगर : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस (102) के सायरन एवं एक हेड लाइट विगत एक वर्ष से खराब पड़े हैं. इस कारण रोगियों को समुचित आवागमन की सेवा नहीं मिल पा रही है. रात्रि समय में एंबुलेंस के परिचालन नहीं होने […]

एंबुलेंस की हेड लाइट व सायरन खराब, मरीजों की बढ़ी परेशानीके

नगर : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस (102) के सायरन एवं एक हेड लाइट विगत एक वर्ष से खराब पड़े हैं. इस कारण रोगियों को समुचित आवागमन की सेवा नहीं मिल पा रही है.

रात्रि समय में एंबुलेंस के परिचालन नहीं होने से प्रसव हेतु अस्पताल आने वाली गर्भवती माताओं तथा आपातकालीन स्थिति के रोगियों को इलाज हेतु उच्च स्तरीय अस्पताल पहुंचने में असुविधा हो रही है.पीएचसी के एंबुलेंस बीआर 01 पीसी 9692 के इएमटी इंदूभूषण एवं चालक राजेश कुमार ने बताया कि वाहन की बायीं हेड लाइट तथा सायरन एक वर्ष से खराब है. एक हेड लाइट पर रात्रि समय में एंबुलेंस चलाना जोखिम भरा काम है.

इएमटी ने बताया कि पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत चौधरी को बार-बार एंबुलेंस की लाइट और सायरन मरम्मत कराने की शिकायत की जा रही है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होता है.

एंबुलेंस चालक ने बताया कि हेड लाइट की खराबी की वजह से रात्रि समय में प्रसूता जच्चा-बच्चा को घर पहुंचाने से मना करने पर उनलोगों को मरीज एवं उनके परिजनों का विरोध तथा अभद्र व्यवहार सहना पड़ता है. रंजीत चौधरी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि एंबुलेंस की मरम्मत कराने के संदर्भ में सीएस को आवेदन भेजा जा रहा है.फोटो: 26 पूर्णिया 12परिचय: पीएचसी परिसर में जर्जर हाल में खड़ा एंबुलेंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें