कसबा विधानसभा क्षेत्र में 160 बूथ अति संवेदनशील कसबा. विधानसभा क्षेत्र में 5 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ लोक प्रकाश ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रखंड क्षेत्र को 09 सेक्टकरों में बांटा गया है. इसके अलावा पीसीसीपी की 25 टुकड़ी मतदान के दौरान गश्ती करेगी तथा मतदान समाप्ति के उपरांत सभी मतदान केंद्रों से मत पेटी का संग्रह करेगी. बीडीओ श्री प्रकाश ने बताया कि सुबह 07 बजे से मतदान की प्रक्रिया आरंभ होगी. शाम 05 बजे तक पंक्ति में खड़े सभी मतदाताओं को मतदान करने की अनुमति प्रदान की जायेगी. बताया कि श्रीनगर, केनगर तथा जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मी को भी कसबा प्रखंड मुख्यालय से ही भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि जवनपुर मध्य विद्यालय, विशनपुर मध्य विद्यालय, लहरिया मध्य विद्यालय, कलानंद उच्च विद्यालय गढ़बनैली तथा उच्च विद्यालय कसबा स्थित मतदान केंद्रों को आदर्श बूथ बनाया गया है. इन केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जायेगा. बताया कि 03 नवंबर को ही मतदान कर्मी एवं पुलिस बल मतदान केंद्रों पर पहुंच जायेंगे. दुरुस्त इलाकों में 04 नवंबर को मतदान कर्मी व पुलिस बल पहुंचेंगे. वही थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर गश्ती अभियान तेज कर दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर रवि राकेश ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की जायेगी. वही संवेदनशील केंद्रों पर अपेक्षाकृत दो गुणा पुलिस बल तैनात किया जायेगा. बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 160 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है. बताया कि 05 नवंबर को कुल 236 मतदान केंद्रों पर 02 लाख 61 हजार 802 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 01 लाख 03 हजार 845 मतदाता शामिल है. प्रखंड क्षेत्र में कुल 99 मतदान केंद्र स्थापित हैं. गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र में 12 किन्नर मतदाता भी शामिल हैं.
BREAKING NEWS
कसबा विधानसभा क्षेत्र में 160 बूथ अति संवेदनशील
कसबा विधानसभा क्षेत्र में 160 बूथ अति संवेदनशील कसबा. विधानसभा क्षेत्र में 5 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ लोक प्रकाश ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रखंड क्षेत्र को 09 सेक्टकरों में बांटा गया है. इसके अलावा पीसीसीपी की 25 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement