नम आंखों से हुई मां दुर्गा की विदाई, उमड़ा जन सैलाब पूर्णिया. गुरुवार को शारदीय नवरात्र का समापन परंपरागत रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ. इससे पूर्व विभिन्न पूजा पंडाल व दुर्गा मंदिरों में हवन पूजा का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी. साथ ही अपने संतान पर सदैव कृपा बनाये रखने का आशीष मांगा गया. प्रतिमा विसर्जन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में गूंज रहे भक्ति गीतों का सिलसिला थम गया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्तों ने मां दुर्गा के जयकारे लगाये. इस दौरान अबीर-गुलाल लगा कर भक्तों ने माता का आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही डीजे व बैंड पार्टी ने भी प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्ति गीतों पर के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बनाये रखा. इससे पूर्व शारदीय नवरात्र के आठवें बुधवार को शहर के पूजा पंडालों का नजारा बदला-बदला था. वैदिक श्लोक की गूंज से वातावरण गुंजायमान था. पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी. शंख ध्वनि और धरी घंट के आवाज के साथ दीप धूप अगरबत्ती का सुगंध वातावरण को सुगंधित कर रहा था. शहर की सभी सड़कें मंदिरों पंडालों के तरफ मुड़ी हुई थी. हाथों में पूजा की थाल लिये महिलाओं की लंबी कतार मां शारदे की खोइच भरने को बेताब दिखी. वहीं गुरुवार को भी मंदिरों में माता के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहर के पुरन देवी मंदिर राजा बाड़ी मंदिर तथा सराय दुर्गा मंदिर एक-दूसरे में समाहित नजर आये. इसके अलावा रजनी चौक, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन, लायंस क्लब दुर्गा मंदिर, सीटी सराय दुर्गा मंदिर, गुलाबबाग के चंदन नगर, सिनेमा हॉल रोड, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सोनौली चौक, कप्तान पाड़ा दुर्गा मंदिर एवं प्रभात पाठागार स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए भी भक्तों की भीड़ लगी रही. देर रात तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ था. शहर के दर्जनों जगहों पर बने पूजा पंडालों की अद्भुत नक्कासी, रंगीन बल्बों की साजो सज्जा और आस्था का समावेश लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. पूर्णिया सिटी स्थित पुरन देवी मंदिर, राजावाड़ी दुर्गा मंदिर, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर गुलाबबाग में प्रतिमा विसर्जन गुरुवार को हुआ. वही सोनौली चौक गुलाबबाग सहित अन्य जगहों से सैकड़ों श्रद्धालुओं की ओर से विसर्जन जुलूस निकाला गया. जयकारों से गूंज उठा शहरलाले रंग चुनरी. . लाले रंग. . रे की झुमी झुमी न. . के संगीत की धुन पर झुमते युवाओं की टोली की ओर से माता के प्रतिमा विसर्जन के पूर्व जुलूस निकाला गया. इस दौरान मां दुर्गा के गगनभेदी जयकारे लगाये गये. सबकी आंखें नम थी, लेकिन हर कोई माता के दर्शन को लालायित नजर आया. भक्तों ने माता से सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की. इस दौरान कई स्थानों पर प्रतिमा पर पुष्प वर्षा भी किया गया. वही नौनिहालों को मां के चरण में रख उसके स्वास्थ्य और सुखमय जीवन का वरदान मांगा गया. चप्पे-चप्पे पर थी प्रशासन की नजर पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था के मद्देनजर शहर के चप्पे-चप्पे पर अर्द्ध सैनिक बल व पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. इसके अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी भी चहलकदमी करते दिखे. सड़कों पर मां दुर्गा के विसर्जन को लेकर निकले लोगों को नियंत्रित करने तथा तय सीमा सीमा के अंदर मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया को लेकर प्रशासन मुस्तैद दिखा. जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी व पुलिस कप्तान निशांत कुमार तिवारी खुद सड़कों पर विधि-व्यवस्था का जायजा दिखे. वही सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ राज कुमार साह सहित अन्य अधिकारी विभिन्न गतिविधियों पर नजर बनाये हुए थे. फोटो: 23 पूर्णिया 17-ढोलक बजाते ढोलकिया 18-विसर्जन को ले जा रहे भक्त जन 19-भक्त जन डांस करते हुए 20-विसर्जन को ले जा रहे भक्त जन 21,22,23,24,25,26,27-बंगाल की लाइट रजनी चौक और दुर्गा बाड़ी में सजाया गया
BREAKING NEWS
नम आंखों से हुई मां दुर्गा की विदाई, उमड़ा जन सैलाब
नम आंखों से हुई मां दुर्गा की विदाई, उमड़ा जन सैलाब पूर्णिया. गुरुवार को शारदीय नवरात्र का समापन परंपरागत रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ. इससे पूर्व विभिन्न पूजा पंडाल व दुर्गा मंदिरों में हवन पूजा का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी. साथ ही अपने संतान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement