24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के मौके पर नगर का माहौल हुआ भक्तिमय

पूजा के मौके पर नगर का माहौल हुआ भक्तिमय कसबा. या देवी सर्वभूतेषु. . नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो अंबे दुख हरनी. . जैसे मंत्रों से शहर का कोना-कोना गुंजायमान हो रहा है. पूरे शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. हर ओर साफ-सफाई व पवित्रता के साथ पूजा-पाठ हो रहा है. अहले […]

पूजा के मौके पर नगर का माहौल हुआ भक्तिमय कसबा. या देवी सर्वभूतेषु. . नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो अंबे दुख हरनी. . जैसे मंत्रों से शहर का कोना-कोना गुंजायमान हो रहा है. पूरे शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. हर ओर साफ-सफाई व पवित्रता के साथ पूजा-पाठ हो रहा है. अहले सुबह से दोपहर तक एवं शाम से देर रात तक धूप, धुमन, सरर, गगुल, अगरबत्ती एवं कपूर के सुगंध से माहौल सुवासित हो रहा है. पाठ करने वाले लोग मस्तक पर चंदन का लेप लगा कर सुबह शाम भगवती को प्रसाद के रूप में फल एवं मिठाई का भोग लगाया जा रहा है. व्रती सहित परिवार के लोग आहार ग्रहण करने के पूर्व प्रसाद प्राप्त कर रहे हैं. अधिकतर घरों में अरवा भोजन एवं फलाहार ही चल रहा है. लिहाजा वैसे घरों में महालया के दिन से ही प्याज, लहसून व सफेद नमक का उपयोग बंद कर दिया गया है. हर ओर पूजा व भक्ति का माहौल है. अधिकतर पंडालों में अहले सुबह से ही हिंदी अर्थ के साथ सप्तशती के मंत्रों की सीडी बज रही है, जो अत्यंत ही कर्णप्रिय है. फूल-बेलपत्र लाना लोगों की दिनचर्या में शामिल हो चुका है. शहरी क्षेत्र सहित प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में महिला पुरुष भक्तों की संख्या में वृद्धि जारी है. चांदनी चौक व मदार घाट समेत कुम्हार टोल दुर्गा मंदिर में संगमरमर की स्थायी प्रतिमा होने के कारण सुबह-शाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सर्वाधिक है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन, सधुवैली दुर्गा मंदिर, गढ़बनैली दुर्गा मंदिर में निकटतम मुहल्लों से महिला व लड़कियां संध्या काल में दीप जलाने पहुंच रही है. मेला के लिए दुकानों का बनना शुरू. दुर्गा पूजा पर लगने वाले चार दिवसीय मेले के लिए पूजा पंडालों के आसपास अस्थायी दुकानों का बनना शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें