इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं जाप प्रत्याशी भोला
पूर्णिया : जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अरविंद कुमार उर्फ भोला इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं. उनके खिलाफ कोई भी मुकदमा लंबित नहीं है. उनके पास 08 लाख 83 हजार 215 रुपये नकदी है जबकि उनकी पत्नी के पास 02 लाख 62 हजार 655 रुपये हैं. श्री कुमार के खाते में 03 लाख 05 हजार 823 रुपये जमा हैं.
श्री भोला के पास 3.98 लाख की जेवरात और उनकी पत्नी के पास 22.30 लाख के जेवरात हैं. वे 59.50 लाख रुपये के ऋणी भी हैं. श्री भोला के पास 01 करोड़ 99 लाख 66 हजार 602 रुपये की चल संपत्ति और 01 करोड़ 05 लाख 24 हजार की अचल संपत्ति है
. 1.46 करोड़ के ऋणी हैं दिलीप कुमार यादवपूर्णिया. धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी दिलीप कुमार यादव के खिलाफ चार मामले लंबित हैं. जिसके लिए न्यायालय द्वारा आरोप विरचित किये गये हैं.
एक मामले में उनके विरुद्ध संज्ञान लिया गया है. जबकि उन्हें किसी मामले में सजा नहीं सुनायी गयी है. श्री यादव के केवल 19 हजार 299 रुपये बैंक में जमा हैं. उनके पास 38 लाख 18 हजार 675 रुपये मूल्य के चार वाहन हैं.
उनके पास एक लाख 25 हजार मूल्य के सोने के जेवरात और उनकी पत्नी के पास 1.50 लाख रुपये के जेवरात हैं. उनके पैतृक गांव में 10.77 एकड़ कृषि योग्य भूमि और बनमनखी 7.34 एकड़ भूमि है. उनके पास कुल चल संपत्ति 39 लाख 25 हजार 175 रुपये की है जबकि अचल संपत्ति 01 करोड़ 56 लाख 40 हजार 834 रुपये की है.
वे 01 करोड़ 46 हजार 08 हजार 895 रुपये के देनदार भी हैं. 35.58 लाख के देनदार हैं विजय खेमका पूर्णिया. सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका ने इंटरमीडिएट तक शिक्षा पायी है और उनके पास 11 लाख 01 हजार 640 रुपये की चल संपत्ति है. जबकि 01 करोड़ 39 लाख 82 हजार 400 रुपये की अचल संपत्ति है.
श्री खेमका 35.58 लाख रुपये के देनदार भी हैं. उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. वे भूमिहीन हैं और उनके पास केवल 28 हजार रुपये नकद है.
उनके एक बैंक खाते में 12 हजार 61 रुपये, दूसरे में 24 हजार 319 रुपये और तीसरे में 04 लाख 31 हजार 500 रुपये जमा हैं. उनके पास कुल 01 लाख 46 हजार 607 रुपये के सोने के जेवरात हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 08 लाख 48 हजार रुपये मूल्य के जेवरात हैं.