36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमदाहा से चार और रूपौली से तीन ने भरा नामांकन परचा

धमदाहा से चार और रूपौली से तीन ने भरा नामांकन परचा धमदाहा : विधानसभा निर्वाचन को लेकर नामांकन के चौथे दिन सोमवार को धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से चार तथा रूपौली विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसके बाद अब तक से कुल 06 तथा रूपौली से 06 उम्मीदवारों नामांकन परचा भरा.सोमवार को […]

धमदाहा से चार और रूपौली से तीन ने भरा नामांकन परचा

धमदाहा : विधानसभा निर्वाचन को लेकर नामांकन के चौथे दिन सोमवार को धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से चार तथा रूपौली विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.

इसके बाद अब तक से कुल 06 तथा रूपौली से 06 उम्मीदवारों नामांकन परचा भरा.सोमवार को धमदाहा से रालोसपा प्रत्याशी पुरंदाहा पश्चिम निवासी शिव शंकर ठाकुर उर्फ शंकर आजाद, जदयू प्रत्याशी सरसी निवासी व समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह तथा जनतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी दमेली पंचायत के नासी टोला निवासी सुदाम कुमार ने नामांकन परचा भरा.

इसके अलावा बीकोठी के बासुदेवपुर निवासी योगेंद्र साह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में परचा भरा.परचा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम पवन कुमार मंडल के समक्ष दाखिल किया गया. वही रूपौली विधानसभा क्षेत्र के लिए परचा निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो मुस्तकीम के समक्ष दाखिल किया गया.

इसमें भाजपा प्रत्याशी भवानीपुर थाना क्षेत्र के बोचाही निवासी प्रेम प्रकाश मंडल तथा भाकपा प्रत्याशी भवानीपुर थाना क्षेत्र निवासी सावन कुमार शामिल हैं.इसके अलावा बीकोठी प्रखंड के ओरलाहा निवासी परमानंद मंडल ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया गया.नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में काफी गहमागहमी रही.

वही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे.साथ ही सोमवार को धमदाहा से पांच तथा रूपौली से चार प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटवाया.इसके साथ ही धमदाहा में कुल 21 तथा रूपौली में 17 प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटवा लिया है.

सोमवार को धमदाहा से लैयर इमाम व सुनील कुमर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रसीद कटवाया.वही मिथिलांचल विकास मोरचा के प्रत्याशी श्रवण कुमार यादव, सीपीआइएम प्रत्याशी मिथिलेश कुमार सिंह व बसपा प्रत्याशी तरुण कुमार सिंह ने परचा कटवाया.

जबकि रूपौली विधानसभा क्षेत्र से आप और हम पार्टी प्रत्याशी नित्यानंद गुप्ता व जदयू प्रत्याशी तथा अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री बीमा भारती ने नाजिर रसीद कटवाया.वही पूर्व विधायक शंकर सिंह व वासुदेव शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाजिर रसीद कटवाया.फोटो : 12 पूर्णिया परिचय :28 – शिव शंकर ठाकुर29 – लेसी सिंह30 – योगेंद्र साह31 – सुदाम कुमार32 – प्रेम कुमार मंडल33 – परमानंद मंडल34 – सावन कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें