कस्तूरबा विद्यालय में बच्चे खुद पकाते हैं भोजन डगरूआ. प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के बच्चे अपना भोजन खुद पकाने के लिए विवश हैं. बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित इस विद्यालय में कुल 122 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. एक ओर जहां दो शिक्षकों के भरोसे सभी बच्चों की शिक्षा निर्भर है, वहीं पिछले कई महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों की स्थिति भी दयनीय हो गयी है. विद्यालय में कार्यरत तीन रसोइयों में से एक रसोइया ने विद्यालय आना बंद कर दिया है. दो बाकी बचे रसोइयों एवं एक रात्रि प्रहरी की माली हालत पैसे के कारण खराब है. रसोइये द्वारा खाना नहीं पकाने के कारण विद्यालय की बच्चियां ही खाना पकाने के लिए विवश है. हालांकि विद्यालय की वार्डेन भी यदा कदा खाना पकाने में सहयोग कर देती है. गौरतलब है कि जिस एनजीओ के मातहत कस्तूरबा विद्यालय संचालित है उन्हें इस बाबत सूचना दे दी गयी है. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से कस्तूरबा विद्यालय की इस कुव्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. विद्यालय की वार्डन रिंकू सिंह ने बताया कि छात्राएं भोजन बनाने में सहयोग करती हैं. इस समस्या के बाबत अधिकारियों को सूचित किया गया है.
BREAKING NEWS
कस्तूरबा वद्यिालय में बच्चे खुद पकाते हैं भोजन
कस्तूरबा विद्यालय में बच्चे खुद पकाते हैं भोजन डगरूआ. प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के बच्चे अपना भोजन खुद पकाने के लिए विवश हैं. बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित इस विद्यालय में कुल 122 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. एक ओर जहां दो शिक्षकों के भरोसे सभी बच्चों की शिक्षा निर्भर है, वहीं पिछले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement