सहरसा शहर : दुर्गापूजा व मुहर्रम के त्योहार को लेकर मंगलवार को सदर थाना परिसर में अधिकारियों व शहर के गणमान्यों के बीच शांति समिति की बैठक हुई.
बैठक में हिंदू व मुसलिम दोनों संप्रदाय के महत्वपूर्ण त्योहारों को शांतिपूर्वक व सामाजिक सौहार्द से मनाने की अपील की गयी. सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने कहा कि सहरसा प्रारंभ से ही सामाजिक सौहार्द का उदाहरण बना रहा है. इस कड़ी को बरकरार रखते हुए त्योहार को उत्साह से मनाना है.
उन्होंने त्योहार से पूर्व शहर के सभी पोलों पर बल्ब लगाने व उसे जलाने की व्यवस्था करने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार राम को दिया. एसडीओ ने श्री राम को सभी पूजा पंडाल के आसपास सहित गली-मुहल्लों की सफाई ससमय कराने की बात कही.
एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास ने कहा कि सभी दुर्गापूजा और मुहर्रम कमेटी को जिला प्रशासन से लाइसेंस लेकर ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है. इसलिए ताजिया जुलूस निर्धारित रूट का ही पालन करेंगे. साथ ही दुर्गापूजा कमेटी 23 अक्टूबर की संध्या तक मूर्तियों को जलप्रवाह कर देगी.
बैठक में कहरा बीडीओ सुदर्शन कुमार, अंचलाधिकारी अनिल सिंह, थानाध्यक्ष संजय सिंह, हरिहर गुप्ता, राम सुंदर साहा, कुमार हीरा प्रभाकर, भोला गुप्ता, सुरेश लाल, वार्ड पार्षद मसरफ हुसैन, सुबोध साह, शिवशंकर विक्रांत, मोहीउद्दीन, राजीव रंजन साह, रंजीत चौधरी, कुश मोदी, संगीता सिंह, साबिर हुसैन, राधेश्याम सिंह, निरंजन सिंह व अन्य मौजूद थे.