28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण व नष्पिक्ष होगा चुनाव: एसपी

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष होगा चुनाव: एसपी पूर्णिया. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में हर हाल में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव होगा. इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. चुनाव में विघ्न डालने की मंशा रखने वाले लोगों के साथ सख्ती से निबटा जायेगा. वहीं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. […]

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष होगा चुनाव: एसपी पूर्णिया. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में हर हाल में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव होगा. इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. चुनाव में विघ्न डालने की मंशा रखने वाले लोगों के साथ सख्ती से निबटा जायेगा. वहीं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. जिसके आशातीत परिणाम भी सामने आये हैं. यह सिलसिला चुनाव के बाद भी जारी रहेगा. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बुधवार को अपने कार्यालय वेश्म में प्रभात खबर से खास बातचीत में कही. श्री तिवारी ने बताया कि चुनाव के साथ-साथ दुर्गापूजा और मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने की जिम्मेवारी भी जिला प्रशासन की है. सभी पूजा समिति को इस बाबत आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं. निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई होगी. अब तक 35.21 लाख जुर्माना राशि की वसूली पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1989 के तहत अवैध रूप से परिचालित वाहनों से जांच के क्रम में अर्थदंड के रूप में 35 लाख 21 हजार 543 रुपये की वसूली की गयी है. बताया कि बिना कागजात, हेलमेट, चार पहिया वाहन में काले शीशे आदि लगाने वाले वाहन मालिकों से जुर्माना की राशि वसूली गयी है. कहा कि चुनाव समाप्ति के बाद भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे. 29.03 लाख रुपये हुए बरामद एसपी श्री तिवारी ने बताया कि उड़नदस्ता और स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा की गयी कार्रवाई में अब तक 29 लाख 03 हजार 760 रुपये बरामद हुए हैं. इसमें डगरूआ थाना क्षेत्र में 03 लाख 40 हजार रुपये, रूपौली थाना क्षेत्र में 05 लाख 10 हजार रुपये, धमदाहा में 01 लाख 10 हजार रुपये, मरंगा थाना क्षेत्र में 01 लाख 49 हजार 600 रुपये, डगरूआ थाना क्षेत्र में 03 लाख रुपये, अमौर में 02 लाख 50 हजार रुपये, सदर थाना क्षेत्र में 04 लाख 44 हजार 160 रुपये, सहायक थाना क्षेत्र में 05 लाख और सदर थाना क्षेत्र में पुन: 03 लाख रुपये जब्त किया गया. इसके अलावा श्रीनगर ओपी में देशी कट्टा भी जब्त किया गया. कानून का राज हुआ स्थापित एसपी श्री तिवारी ने बताया कि 06 माह से अधिक पुराना एक भी गैर जमानतीय वारंट अब लंबित नहीं है. जबकि 06 माह से कम वाले गैर जमानतीय 592 वारंट में 235 ही अब केवल लंबित है. 53 कुर्की निष्पादित किया जा चुका है और 01 कुर्की केवल लंबित है. इस दौरान अब तक 4060 लीटर अवैध शराब जब्त किये गये हैं और लगभग 13 किलो गांजा भी जब्त किया गया है. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत 6409 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. जबकि धारा 110 के तहत 54 और धारा 109 के तहत 04 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है. श्री तिवारी ने बताया कि सीसीए 12(।।) अंतर्गत 04 प्रस्ताव समर्पित किये गये हैं जबकि सीसीए 03 के अंतर्गत 50 प्रस्ताव समर्पित हुए हैं. बताया कि सीसीए 03 के तहत 20 आदेश पारित किये गये हैं. बताया कि आदर्श आचार संहिता और संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत गुरुवार तक 67 मामले दर्ज किये गये हैं. उन्होंने बताया कि 56 शस्त्र अनुज्ञप्ति को निरस्त कर दिया गया है. अर्धसैनिक बलों की 04 कंपनी तैनात एसपी श्री तिवारी ने बताया कि मतदाताओं में आत्मविश्वास जगाने के लिए सतत अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च जारी है. खासकर पूर्व से संवेदनशील रहे इलाकों में यह मार्च लगातार जारी है. जिले में केंद्रीय अर्धसैनिक बल की 04 कंपनी उपलब्ध करायी गयी है. इनसे थानावार फ्लैग मार्च कराया जा रहा है. बताया कि नक्सल प्रभावित और अपराध ग्रस्त क्षेत्र में एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष रूप से जांच और ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अर्धसैनिक बलों में सीआइएसएफ की 02 कंपनी तैनात है, जिसमें 01 कंपनी पूर्णिया तथा दूसरी बायसी में और आइटीबीपी की 02 कंपनी एक धमदाहा और दूसरा रूपौली में प्रतिनियुक्त है. इसके अलावा राजस्थान बीडब्लूएचजी की 01 कंपनी कसबा में प्रतिनियुक्त है. इनके विरुद्ध भेजा गया सीसीए 03 का प्रस्ताव एसपी श्री तिवारी ने बताया कि जिले के विभिन्न अनुमंडल क्षेत्र में सक्रिय 58 अपराधियों के खिलाफ राज्य मुख्यालय को सीसीए 03 का प्रस्ताव भेजा गया है. इनमें बायसी अनुमंडल का मो जलील, मो तनवीर, मो शायक, मो तसलीम उर्फ र्गाड, मो शायक, मो परवेज आलम, मो सुलतान उर्फ गोरका, मो मुसलिम उर्फ मूसा, मो मोहसीम, मो मोईस, मो मसीक उर्फ मोहिया, मो अबुल उर्फ अबला शामिल है. वहीं बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के अपराधी विक्की सिंह उर्फ विक्रम सिंह, रिंटू सिंह, प्रेम लाल मंडल, सोनू यादव, कुंदन कुमार साह, सिंहेश्वर यादव, फोल्टा सिंह, पप्पू यादव, कु दूश मियां, माधव मृणाल, गुड्डू यादव, टिंका सिंह का नाम इसमें शामिल है. जबकि धमदाहा अनुमंडल का बुल्ला सिंह उर्फ मुकेश सिंह, विलास बैठा, पिंटू उर्फ प्रतीम, मो साजन उर्फ सजना, दिलीप शर्मा, अवधेश मंडल, अमित सिंह उर्फ भुटवा, मिथिलेश मंडल, मंटा यादव, कुलो पासवान, मिथिलेश मुनि, शंभु मुनि, लुचो मंडल, चुन्ना अंसारी, विनोद मेहता, प्रीतम मंडल, पप्पू मंडल और रोहित मंडल शामिल है. वहीं सदर अनुमंडल क्षेत्र में सक्रिय अपराधी दिलीप सिंह, निर्मल कुमार यादव, नवीन कुमार यादव, मंटा यादव, बुटना मियां, चंदन सिंह, मो इसराइल, गुड्डू मियां, अवध सहनी, शक्ति कुमार मल्लिक उर्फ शक्ति मेहता, रूपेश मंडल उर्फ बंटी, पप्पू चौहान, बमबम यादव, गुड्डू यादव, राजेश कुमार मेहता शामिल हैं. फोटो:- 07 पूर्णिया 28परिचय:- एसपी निशांत तिवारी की फाइल फोटो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें