समेली : पोठिया ओपी क्षेत्र के समेली चकला मौलानगर वार्ड संख्या 2 की विवाहिता अंजली देवी (23) की हत्या गुरुवार की रात ससुराल वालों ने कर दी.
अंजली के पिता की शिकायत पर स्थानीय थाना में दहेज उत्पीड़न में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसमें पति, सास व भैंसूर को नामजद किया गया है.
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. डेढ़ वर्ष ब्याही गयी अंजली देवी के दस महीने का बच्चा आयुष है.
जानकारी के अनुसार चकला मौलानगर निवासी हरिनंदन शर्मा की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व सिंहयान दुर्गापुर थाना भवानीपुर, जिला पूर्णिया के रतन शर्मा की पुत्री अंजनी से हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही हरिनंदन शर्मा द्वारा मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी. गरीबी के कारण नहीं अंजली के पिता नहीं दे पा रहे थे.
इस पर हरिनंदन ससुराल पहुंच कर झगड़ा करता था. वह अंजली को जान से मार देने की धमकी भी देता था. विवाद को सुलझा कर अंजनी को रक्षाबंधन के बाद नैहर से समेली ससुराल लाया. वहां गुरुवार की रात उसके पति व परिवार ने मिल कर गला दबा कर हत्या कर दी.
घटना की भनक शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों को हुई, तो इसकी जानकारी अंजली देवी के पिता रतन शर्मा को दी. रतन शर्मा ने घटना की सूचना पोठिया थानाध्यक्ष विद्यानंद पांडेय को दी.
सूचना मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष, सअनि परमानंद सिंह सदल बल पहुंच घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा.
घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी शव को छोड़ कर फरार हैं. रतन शर्मा के फर्द बयान पर पोठिया ओपी में पति, सास व भैंसूर के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.