पूर्णिया: बारिश का पानी घर में घुस जाने से परेशान सुभाषनगर के लोगों ने बुधवार को एनएच 31 जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. अधिकारियों के आश्वासन दिये जाने के बाद जाम वापस लिया गया. जाम करने वालों का कोई नेतृत्वकारी नहीं था, बल्कि स्वत: आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आये.
जाम को लेकर एनएच पर वाहनों का आना जाना करीब एक घंटा तक बाधित रहा. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम कर रहे मुहल्ले वासियों ने बताया कि दो दिनों से हो रही भारी वर्षा से बस स्टैंड क्षेत्र का पानी भी सुभाषनगर की ओर बह कर चला आया. जिससे वहां दर्जनों घरों के अंदर पानी प्रवेश कर गया. साथ ही एन एच से जिला कांग्रेस कार्यालय की ओर जाने वाला रास्ता भी जलमगA हो गया. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों ने बताया कि उक्त सड़क वर्षो से जजर्र पड़ा हुआ है. प्रशासन अथवा नगर निगम का आज तक ध्यान ही नहीं गया. लोगों का आरोप था कि शहर में कई सड़कें बन कर तैयार हो गयी, लेकिन यह सड़क आज तक अछूता रह गया. फिलहाल एसडीओ द्वारा जेसीबी लगा कर सुभाषनगर स्थित नाला एवं बस स्टैंड स्थित नाला को साफ कर पानी को पूरब दिशा के नाला में मिलाया जाने का लोगों को भरोसा दिलाया गया है. मौके पर पहुंचे एसडीओ राज कुमार व सदर डीएसपी मनोज कुमार के अथक प्रयास के बाद लोगों ने जाम तोड़ दिया.