गौनाहा : नौवीं कक्षा की एक छात्र से रेप के बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी. साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपितों ने एसिड से चेहरा व शरीर जला कर गन्ने के खेत में शव फेंक दिया. मामला गौनाहा थाने के मुरली पलिया गांव का है.
जानकारी के अनुसार, इसी गांव के नंदकेश्वर सिंह उच्च विद्यालय के नौवेंवर्ग की एक छात्र बीते 12 अगस्त को स्कूल गयी थी.