28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, छह घायल

अमौर/पूर्णिया: थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबिया मोहनपुर के समीप गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर पलटने से दो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र बैसा में भरती कराया गया. वहीं सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर […]

अमौर/पूर्णिया: थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबिया मोहनपुर के समीप गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर पलटने से दो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र बैसा में भरती कराया गया. वहीं सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर सवार होकर पहारिया गांव निवासी खुदी राम मरांडी, सकला टुडू, दारा मुमरू, हमनमय वास्की, विनोद मुमरू, सुकालू टुडू, शिबू हेम्ब्रम एवं विमल हेम्ब्रम आदि ललुआबाड़ी जोकीहाट अररिया से एक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. धोबिया मोहनपुर पुल के समीप संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरा. घटना में ट्रैक्टर के नीचे दबने से खुदीराम मरांडी एवं चकला टुडू की मौत हो गयी. वहीं शेष लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. मृतक खुदीराम मरांडी (18 वर्ष) अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि मामले को लेकर थाना कांड संख्या 129/15 दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें