27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ बीघा जमीन के लिए पुत्र ने पिता की आंख फोड़ी

केनगर (पूर्णिया) . जमीन के चंद टुकड़ों की खातिर पुत्र ने अपने ही पिता के ऊपर कातिलाना हमला कर आंख फोड़ डाली. इस घटना से पूरा केनगर अचंभित है. मामला केनगर थाना क्षेत्र के वनभाग गांव का बताया जा रहा है. गंभीरावस्था में घायल पिता को पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना […]

केनगर (पूर्णिया) . जमीन के चंद टुकड़ों की खातिर पुत्र ने अपने ही पिता के ऊपर कातिलाना हमला कर आंख फोड़ डाली. इस घटना से पूरा केनगर अचंभित है. मामला केनगर थाना क्षेत्र के वनभाग गांव का बताया जा रहा है. गंभीरावस्था में घायल पिता को पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद आरोपित पुत्र गांव से फरार बताया जाता है. घायल पिता का नाम शमीम है, जबकि आरोपित पुत्र का नाम नसीम है. दोनों पिता-पुत्र साधारण परिवार से आते हैं. कहा जा रहा है कि शमीम के पास डेढ़ बीघा जमीन थी. उस जमीन की पुत्र नसीम ने अपने नाम से जमाबंदी दर्ज करवा ली है. इस बात को लेकर पिता-पुत्र में अक्सर झगड़ा होता था. पिछले एक- डेढ़ वर्षो से दोनों के बीच कई बार मारपीट भी हुई है. इस बीच जमाबंदी को सही करवाने के लिए पिता शमीम ने सदर अनुमंडल के डीसीएलआर कार्यालय में दिवानी अपील वाद भी चलाया है. इस वाद को लेकर दोनों पिता-पुत्र के बीच विवाद काफी गहरा गया. इस मसले पर दोनों के बीच शुक्रवार को मारपीट हो गयी. बेटे ने रॉड से प्रहार कर पिता क ो जख्मी कर दिया. इस दौरान रॉड से शमीम की आंख में चोट लग गयी. उसकी आंख बुरी तरह जख्मी हो गयी. जख्मी शमीम को केनगर थाना लाया गया, जहां से उसे इलाज के लिए केनगर पीएचसी भेजा गया. बताया गया कि प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल, पूर्णिया रेफर कर दिया. हालांकि डॉक्टरों ने उसकी आंख को खतरे से बाहर बताया है, मगर चोट गंभीर जरूर है. जख्मी शमीम के बदन में गंभीर चोट भी है. जख्मी की पत्नी जमीला खातून ने बताया कि उसके पति के नाम से खेती की करीब डेढ़ बीघा जमीन है, जिसका म्यूटेशन उसके पुत्र नसीम ने केनगर अंचल से अपने नाम करा लिया है. पत्नी ने बताया कि उसके पति ने म्यूटेशन के विरुद्ध पूर्णिया डीसीएलआर के न्यायालय में अपील दायर की थी. उन्होंने बताया कि इसी आक्रोश में उसके पुत्र ने मारपीट की, जिसमें उसकी एक आंख फूट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें