28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बापू, शास्त्री का जीवन अनुकरण ही सच्ची श्रद्धांजलि

पूर्णिया: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को विभिन्न संस्थानों में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. संस्थानों में दोनों महापुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन निवेदित करते हुए उन्हें याद किया गया. जयंती समारोह में वक्ताओं ने कहा कि बापू और शास्त्री के जीवन-चरित्र का अनुकरण ही उनके प्रति […]

पूर्णिया: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को विभिन्न संस्थानों में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. संस्थानों में दोनों महापुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन निवेदित करते हुए उन्हें याद किया गया. जयंती समारोह में वक्ताओं ने कहा कि बापू और शास्त्री के जीवन-चरित्र का अनुकरण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

पूर्णिया कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती प्रधानाचार्य डा टीवीआरके राव की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस दौरान कॉलेज परिसर स्थित राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर प्रधानाचार्य के साथ शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. प्रधानाचार्य डा राव ने राष्ट्रपिता के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि इन महापुरुष के बताये मार्ग पर चल कर जीवन की श्रेष्ठता को प्राप्त किया जा सकता है. इस मौके पर डा एसके सुमन, डा डीएन यादव, डा ए अंसारी, नवलेश श्रीवास्तव, परमानंद राय, सुनील कुमार, छात्र नेता राजेश यादव, जयवर्धन सिंह आदि मौजूद थे.

उधर सीमांचल तकनीकी संस्थान में निदेशक उदय शंकर सिंह, माउंट कार्मेल के प्राचार्य जगन्नाथ झा और बच्चों ने बापू और शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. संस्थान के निदेशक श्री सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों ही महापुरुषों का जीवन-चरित्र हमारे के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने बच्चों से इन महापुरूषों की तरह ही बाधाओं से सीख लेते हुए आगे बढ़ते रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा के पुजारी बापू अपनी विचारधारा के कारण आज भी पूजनीय हैं. जयंती समारोह की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना से और समापन राष्ट्रगान से से हुआ. इस दौरान माउंट कार्मेल के प्राचार्य जगन्नाथ झा के साथ-साथ बच्चों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. जयंती समारोह में सभी शिक्षक और छात्र मौजूद थे.

वहीं महात्मा गांधी सेवा सदन में में बापू की 144 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण सदर एसडीओ राजकुमार ने किया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सिर्फ व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा के रूप में स्थापित हो चुके हैं. उनके विचारों का अनुसरण सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी हो रहा है. वे ग्राम स्वराज और शांति के प्रणोता थे. उनका कहना था कि हिंसा की जगह अहिंसा से लोगों के दिलों को जीता जा सकता है. किसी के प्रति दुराग्रह भी हिंसा का प्रतीक है इससे हर किसी को बचना चाहिए. भाजपा प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने कहा कि सत्य-अहिंसा के पुजारी बापू ने अहिंसा के बल पर देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराया. सेवा सदन के कार्यकारी अध्यक्ष महेश प्रसाद साह ने अतिथियों का स्वागत किया. मंच संचालन डा केके चौधरी ने किया. महासचिव अशोक कुमार आलोक ने एसडीओ को आर्य संदेश पत्रिका भेंट की. इस मौके पर निबंध, भाषण और संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसमें सफल बच्चों में आनंद, प्रार्ची आनंद, शिवम कुमार, प्रियंका कुमारी आदि को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामकृष्ण साह, राजन साह, राजेश गोस्वामी, कृष्णानंद महतो, प्रदीप कुमार साह, सत्यनारायण जायसवाल, हीरा लाल साह, रामनाथ सुमन, वैद्यनाथ शर्मा, डा गया प्रसाद, त्रिवेणी प्रसाद साह आदि लोग मौजूद थे. उधर आरकेके कॉलेज में गांधी जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें प्रबुद्धजनों ने गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला. प्रधानाचार्य प्रो इंद्रानंद यादव ने गांधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारत ही नहीं पूरे विश्व को सत्य, अहिंसा और प्रेम का पाठ पढ़ाया. उनके बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है. इस मौके पर प्रो वीरेंद्र कुमार, प्रो हरिश्चंद्र, इं भानू कुमार, प्रधानाचार्या गुंजा कुमारी, राणा कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, बैजू राम आदि मौजूद थे. शारदा नगर स्थित बचपन प्ले स्कूल में गांधी जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. गांधी और उनके तीन बंदर की वेश-भूषा में बच्चों ने सत्य, अहिंसा और बुरा मत देखो, बुरा मत कहो और बुरा मत सुनो के सिद्धांतों को प्रस्तुत किया. इस मौके पर प्राचार्या कंचन गुप्ता, निदेशक राजेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

टैलेंट ट्यूटोरियल में बापू एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धाभाव से मनायी गयी. संस्थान के प्रबंध निदेशक दिवाकर चौधरी ने दोनों महापुरुषों के जीवन-आदर्शो पर प्रकाश डालते हुए सीख लेने की बात कही. इस मौके पर मधु चौधरी, एकेडमिक निदेशक केके ठाकुर, प्राचार्य दिलीप पाठक, अनुराग, रमेश, शिल्पी, गार्गी आदि मौजूद थे. जिला पेंशनर भवन प्रभात कॉलोनी में दोनों महापुरुषों की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर नीलांबर सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, भुवनेश्वर सिंह, रामजी मंडल, सुनील चंद्र प्रसाद, भूपेंद्र नारायण सिंह, रामेश्वर प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

उधर समाजवादी पार्टी कार्यालय में बापू और शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि इस बदलते परिवेश में गांधी के आदर्शो पर चलकर और अहिंसा का मार्ग अपनाकर ही विश्वशांति की परिकल्पना की जा सकती है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष दीप नारायण दीप, युवा अध्यक्ष संजीत कुमार, अधिवक्ता अनिल तिवारी, कांती देवी, सुभाष यादव आदि मौजूद थे. उधर डगरूआ प्रखंड के मवि कमलपुर में गांधी जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें