पूर्णिया: आसन्न दुर्गापूजा और बकरीद को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्य योजना तैयार की है. दोनों त्योहारों को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी व एसपी समेत तमाम अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में जहां जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने मातहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिये वहीं एसपी किम ने तमाम थानाध्यक्षों को अभी से चौकस रहने और एहतियात बरतने का कड़ा निर्देश दिया.
एसपी ने बताया कि सभी सभी मेला स्थलों एवं पूजन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कि ये जायेंगे. पंडाल के संस्थापक अथवा पूजा संस्थापकों की तसवीर एवं उसके मोबाइल नंबर कलेक्ट करने का निर्देश दिया गया है. जरूरत के मुताबिक बैरिकेडिंग का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों त्योहारों के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सादे लिबास में भी पुलिस तैनात रहेगी. मेले के दौरान बाइक सवार पुलिस दस्ता भी तैनात किया जायेगा. सभी थानाध्यक्षों को असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने कहा गया. अब तक पूरे जिले में 600 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है. सिर्फ सदर क्षेत्र में करीब 300 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है.
लगेंगे सीसीटीवी
बैठक में सभी पूजन स्थलों पर सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव लिया गया. मूर्ति स्थापना एवं विसजर्न के लिए लाइसेंस जरूरी बताया गया. बगैर लाइसेंस के न तो मूर्ति स्थापित होगी और न ही विसजर्न.
बनेगा पार्किग जोन
मेला स्थलों से हट कर पार्किग जोन बनाने का भी निर्णय लिया गया. महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग लगाने पर भी विचार-विमर्श किया गया. इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया.