24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्ती में दगा: बमबम ने ही की केशव की हत्या

पूर्णिया. राजस्थान के अलवर जिला निवासी केशव देव सहनी(30) को शादी का झांसा देकर पूर्णिया लाया गया और फिर रविवार की देर रात धमदाहा थाना क्षेत्र के मोगलिया पुरंदाहा गांव में चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. अब तक कि पुलिसिया तफ्तीश में स्पष्ट हुआ है कि पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड बमबम नाम […]

पूर्णिया. राजस्थान के अलवर जिला निवासी केशव देव सहनी(30) को शादी का झांसा देकर पूर्णिया लाया गया और फिर रविवार की देर रात धमदाहा थाना क्षेत्र के मोगलिया पुरंदाहा गांव में चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. अब तक कि पुलिसिया तफ्तीश में स्पष्ट हुआ है कि पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड बमबम नाम का शख्स है, जो मृतक केशव का पूर्व परिचित है. बमबम कौन है और कहां का रहने वाला है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. सूत्र बताते हैं कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये पुलिस मामले का उद्भेदन कर चुकी है. खास यह है कि इस मामले में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. वहीं उम्मीद जतायी जा रही है कि शीघ्र ही हत्या में शामिल दो अन्य युवकों की भी गिरफ्तारी हो जायेगी.

हत्या से पहले हुई खरीदारी
27 जून की रात सभी लोग पूर्णिया स्थित एक होटल में ठहरे. हत्यारों के हमले से घायल मृतक के चचेरे भाई हरि किशन ने बताया कि होटल के पास के ही एक बाजार में उन लोगों ने शादी के लिए दो जोड़ी पेंट-शर्ट और लड़की के लिए 900 रुपये मूल्य का श्रृंगार का सामान खरीदा. उसके बाद 28 जून को सभी लोग सरसी पहुंचे. वहां भी दो जोड़ा लाल साड़ी, दो जोड़ा पेटी कोट और एक जोड़ा पेंट-शर्ट खरीदा गया. यहां कुल 2800 रुपये की खरीदारी हुई. इसके बाद सभी लोग चंपानगर के लिए रवाना हुए. चंपानगर में हरि किशन को छोड़ सब लोगों ने शराब पी. उसके बाद सभी शादी स्थल के लिए रवाना हो गये. इसके बाद मोगलिया पुरंदाहा में घटना को अंजाम दिया गया.
पटना से साथ हुआ था बमबम
शादी के सतरंगे सपने लिए केशव देव सहनी अपने चचेरे भाई हरि किशन सहनी के साथ 24 जून को अलवर से पटना के लिए रवाना हुआ था. बमबम ने केशव को फोन पर बताया था कि शादी की सारी बातचीत हो चुकी है और लड़की वाले तैयार हैं. शादी के एवज में मोटी रकम लेकर आने की हिदायत बमबम ने फोन पर दी थी. 26 जून को जब केशव पटना पहुंचा तो उसकी आगवानी के लिए बमबम भी मौजूद था. उसके साथ दो अन्य शख्स भी था, जिससे केशव और हरि किशन दोनों अपरिचित थे. पटना से भाया बिहारीगंज और बनमनखी सभी लोग 27 को पूर्णिया पहुंचे.
रुपये हड़पने की नीयत से हुई हत्या
अब तक के अनुसंधान से प्रतीत होता है कि बमबम ने सुनियोजित रूप से रुपये हड़पने की नीयत से ही घटना को अंजाम दिया. बमबम को बखूबी पता था कि केशव मोटी रकम लेकर शादी के लिए आया है. हरि किशन की मानें तो हत्या से पूर्व केशव के पास नकद करीब 45 हजार रुपये थे. कयास लगाये जा रहे हैं कि लगभग इतनी ही राशि केशव के बैंक खाते में भी थी. इसलिए हत्यारों ने हत्या के बाद केशव के पास के सभी रुपये लूट लिए और पास में मौजूद एटीएम भी अपने साथ ले गया. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एटीएम के माध्यम से केशव के खाते से रुपये की निकासी हुई है या नहीं. हत्या के बाद बमबम बाजार में खरीदे गये सामानों को भी अपने साथ ले गया.
हत्या मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है. जिससे पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही हत्या में शामिल सभी लोग गिरफ्तार किये जायेंगे.
निशांत कुमारी तिवारी, एसपी, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें