लड़कों से पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों एक साथ दिल्ली चले गये थे, जहां वह मजदूरी करने लगा. दोनों शनिवार छह जून को दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर सोमवार को जलालगढ़ आया. मंगलवार को दोनों को 164 के बयान के लिए पूर्णिया भेजा गया. जिसके बाद दोनों लड़के को उसके परिजन को सौंप दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष श्री हुसैन के साथ अनि भोला सिंह, सअनि राम मनोहर राय, चाइल्ड लाइन के कसबा के समन्वयक जयकृष्ण गुरूंग, टीम सदस्य पवन लाल सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
198 दिन बाद बस स्टॉप से मिले लापता दो किशोर
जलालगढ़: जलालगढ़ के दनसार गांव से लापता दो किशोर 198 दिन बाद वापस लौटे. सोमवार दोपहर स्थानीय पुलिस ने दोनों को बस स्टॉप जलालगढ़ से बरामद किया. थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि दनसार के कमानंद ऋषि का 16 वर्षीय पुत्र मदन कुमार और सोमन ऋषि का 15 वर्षीय पुत्र खंतर कुमार गत 21 नवंबर […]
जलालगढ़: जलालगढ़ के दनसार गांव से लापता दो किशोर 198 दिन बाद वापस लौटे. सोमवार दोपहर स्थानीय पुलिस ने दोनों को बस स्टॉप जलालगढ़ से बरामद किया. थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि दनसार के कमानंद ऋषि का 16 वर्षीय पुत्र मदन कुमार और सोमन ऋषि का 15 वर्षीय पुत्र खंतर कुमार गत 21 नवंबर 2014 से ही लापता था.
दोनों के परिजनों ने चाइल्ड लाइन के द्वारा 15 मार्च 2015 को स्थानीय थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया था. थाना कांड संख्या 34/15 और 35/15 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस द्वारा दोनों लड़कों की खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच सोमवार को जलालगढ़ बस स्टॉप पर दोनों लड़के को बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement