27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया के सांसद का लोगों ने किया घेराव

फलका: प्रखंड के हथवारा पंचायत के दोगच्छी महादलित टोला के महिला-पुरुषों ने बिजली व सड़क की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद संतोष कुमार कुशवाहा का घेराव किया. सांसद सोमवार को हथवारा दोगच्छी गांव में नागो ऋषि के बच्चों की वज्रपात में हुई मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे थे. आक्रोशित ग्रामीण बिजली, पानी व […]

फलका: प्रखंड के हथवारा पंचायत के दोगच्छी महादलित टोला के महिला-पुरुषों ने बिजली व सड़क की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद संतोष कुमार कुशवाहा का घेराव किया. सांसद सोमवार को हथवारा दोगच्छी गांव में नागो ऋषि के बच्चों की वज्रपात में हुई मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे थे. आक्रोशित ग्रामीण बिजली, पानी व सड़क बनाने की मांग कर रहे थे. सांसद ने समस्या को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया, तब ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार प्रखंड के हथवारा पंचायत के दोगच्छी महादलित टोला में नागो ऋषि के बच्चों की वज्रपात में हुई मौत पर पीड़ित परिजनों से मिलने सोमवार को पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. वहां उन्हें गांव की महिला व पुरुषों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. महादलित टोला की महिलाओं व पुरुषों ने सांसद का घेराव कर गांव में बिजली, सड़क व पानी की समस्या हल करने की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधियों ने हमलोगों की सुध लेने की जरूरत नहीं समझी. आज भी कच्ची सड़क पर चलने को विवश हैं. बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने हमेशा ठगने का काम किया है. ग्रामीणों का कहना था कि जब नये सांसद को उन्होंने वोट दिया है,तो आम समस्या से मुंह कैसे फेर सकते हैं. ग्रामीणों ने घेराव के बाद अपनी समस्या से सांसद को अवगत कराया. बाद में सांसद संतोष कुशवाहा ने आश्वासन दिया कि सारी मांगों को शीघ्र पूरा किया जायेगा. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. इस अवसर पर जदयू नेता जवाहर यादव, अविनाश कुमार, डब्ल्यू चौधरी, प्रखंड प्रमुख मनोज ऋषि, युवा जिला अध्यक्ष पप्पू शर्मा, 20 सूत्री अध्यक्ष बिट्ट कुमार कुशवाहा, विनोद चौरसिया, मो आसिक, विवेकानंद पटेल, समशेर आलम, शंभू साह, ज्वाउल हक, समिति सदस्य मो हकीम, देवानंद ऋषि सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें