बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के पाठकों ने स्क्रैच कर अपना गिफ्ट लिया. पाठकों ने कहा कि प्रभात खबर की ओर से स्क्रैच कर पाठकों को इनाम देने का सराहनीय कार्य किया गया है. इससे पाठकों में अखबार के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. कई पाठकों ने कहा कि प्रभात खबर में ताजा स्थानीय खबरों के अलावा सामान्य ज्ञान कैरियर के खबरों के साथ हर उम्र वर्ग के लिए विशेष सामग्री दी जाती है.
Advertisement
तीसरे दिन भवानीपुर में दिया गया गिफ्ट
भवानीपुर. प्रभात खबर की ओर से आयोजित स्क्रैच करो और इनाम पाओ के तहत विजेताओं के बीच शनिवार को तीसरे दिन भवानीपुर विश्वनाथ धर्मकांटा पर पुरस्कार का वितरण किया गया. भीषण गरमी में भी पाठकों का उत्साह देखते-देखते बन रहा था. सभी पाठकों में अपना पुरस्कार लेने की शीघ्रता थी. बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों […]
भवानीपुर. प्रभात खबर की ओर से आयोजित स्क्रैच करो और इनाम पाओ के तहत विजेताओं के बीच शनिवार को तीसरे दिन भवानीपुर विश्वनाथ धर्मकांटा पर पुरस्कार का वितरण किया गया. भीषण गरमी में भी पाठकों का उत्साह देखते-देखते बन रहा था. सभी पाठकों में अपना पुरस्कार लेने की शीघ्रता थी.
बनमनखी में पुरस्कार वितरण की तिथि होगी घोषित
बनमनखी एवं आसपास के लिए गरमी को देखते हुए स्क्रैच का कार्य स्थगित कर दिया गया है. आगे की तिथि अखबार में ही घोषित की जायेगी. उक्त बातें एजेंसी प्रतिनिधि राजकिशोर मिश्र उर्फ मुन्ना जी ने कही है. उन्होंने कहा कि भागलपुर से पर्याप्त मात्र में गिफ्ट आ चुका है. प्रभात खबर के किसी भी सुधि पाठकों को गिफ्ट से वंचित नहीं किया जायेगा. सभी पाठकों को गिफ्ट दिया जायेगा. जो पाठक गिफ्ट नहीं ले सके हैं, वे एजेंसी कार्यालय में आकर शाम चार से छह बजे तक गिफ्ट ले सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement