36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा व्यवस्था चौकस, सब पर पैनी नजर : शाकिब

गुलाबबाग. वैसे तो पूर्णिया जंकशन कटिहार-जोगबनी रूट पर इंडो-नेपाल के गेटवे के रूप में संवेदनशील है, परंतु इस रूट में कई मामलों में भूकंप के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे पुलिस बल पूरी चौकसी के साथ हर तरफ व्यक्ति पर पैनी नजर रखे हुए है. ट्रेनों की रेलिंग पोजीशन से लेकर प्लेटफॉर्म तक सुरक्षा […]

गुलाबबाग. वैसे तो पूर्णिया जंकशन कटिहार-जोगबनी रूट पर इंडो-नेपाल के गेटवे के रूप में संवेदनशील है, परंतु इस रूट में कई मामलों में भूकंप के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे पुलिस बल पूरी चौकसी के साथ हर तरफ व्यक्ति पर पैनी नजर रखे हुए है. ट्रेनों की रेलिंग पोजीशन से लेकर प्लेटफॉर्म तक सुरक्षा बल की संख्या बढ़ा दी गयी है.
उक्त बातें कटिहार रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त मो शाकिब ने कही. वे कटिहार-जोगबनी रेल खंड के निरीक्षण के दौरान पूर्णिया जंकशन पहुंचे थे. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि नेपाल में आयी भूकंप के बाद रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी संयुक्त रूप से यात्री सुरक्षा, सुविधा एवं कई अहम बिंदुओं पर गंभीर रणनीति के तहत कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि नेपाल की बड़ी आबादी भारतीय व्यवस्था से जुड़ी हुई है बल्कि इस भूकंप के बाद लगातार नेपाल सीमा से भारत आनेवालों की संख्या बढ़ी है अलबत्ता ट्रैफिकिंग नारकोटिक्स की तस्करी के साथ कई आपराधिक गिरोहों के सक्रिय होने की संभावनाओं को देखते हुए इस रूट पर मैन पावर बढ़ा दी गयी है. और एक -एक व्यक्ति पर सुरक्षा बल के जवान पैनी नजर रखे हैं. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से यात्रियों के सफर के दौरान ट्रेन पकड़ने के समय काफी परेशानी होने की खबर मिली है. जिसे लेकर एक रणनीति बनायी गयी है. शीघ्र ही यह समस्या भी दूर कर दी जायेगी. मौके पर सुरक्षा आयुक्त ने कई सामाजिक संगठनों के नेता, कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जदयू नेता जवाहर यादव, सांसद प्रतिनिधि मुरारी झा, पूर्व वार्ड पार्षद सह रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य राज कुमार यादव सहित अन्य कई लोगों के साथ रेलवे सुरक्षा और यात्री सुविधा को लेकर विचार विमर्श किया. मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर संजय कुमार एवं जीआरपी के प्रभारी बी के पाठक सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें