Advertisement
भूकंप का दहशत: कोसी व पूर्व बिहार में छह और लोगों की गयी जान, एक घर से निकली तीन अर्थियां
रानीपतरा (पूर्णिया): पूर्व प्रखंड की रजीगंज पंचायत अंतर्गत बड़ी मुसहरी वार्ड संख्या तीन में एक ही परिवार से तीन अर्थियां निकलीं. इसमें जवानी ऋषि (60 वर्ष) उनकी पत्नी सुकरी देवी (55 वर्ष) व उनकी मां सुगिया देवी(80 वर्ष) शामिल हैं. शव घर लाते ही पति ने तोड़ा दम : आंधी-तूफान और भूकंप के कारण सुकरी […]
रानीपतरा (पूर्णिया): पूर्व प्रखंड की रजीगंज पंचायत अंतर्गत बड़ी मुसहरी वार्ड संख्या तीन में एक ही परिवार से तीन अर्थियां निकलीं. इसमें जवानी ऋषि (60 वर्ष) उनकी पत्नी सुकरी देवी (55 वर्ष) व उनकी मां सुगिया देवी(80 वर्ष) शामिल हैं.
शव घर लाते ही पति ने तोड़ा दम : आंधी-तूफान और भूकंप के कारण सुकरी देवी के दिल की धड़कन बढ़ गयी, जिससे वह बेहोश हो गयी. उसे मंगलवार को सदर अस्पताल पूर्णिया में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गयी.
शव को घर लाया गया तो उसका पति जवानी ऋषि सदमे को बरदाश्त नहीं कर सका और उसकी भी मौत हो गयी. पुत्र व पुत्रवधू की मौत के सदमे को सुगिया देवी नहीं सह सकी और उसकी भी मौत हो गयी. पुत्र-पुत्रवधू व माता तीनों की अर्थियां एक साथ निकली. एक साथ एक परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल : जवानी ऋषि के पुत्र विनोद ऋषि, पुत्रवधू व पोते-पोतियों का रो-रो कर बुरा हाल है तथा क्षेत्र में तीनों की एक साथ अर्थी निकलने की चर्चा है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर सुन माकपा नेता राजीव कुमार सिंह रजीगंज पंचायत के बड़ी मुसहरी पहुंचे तथा शोकाकुल परिवार को दाह संस्कार के लिए आर्थिक मदद की तथा पंचायत के मुखिया दीनानाथ उरांव, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार ऋषि, वार्ड सदस्य शंकर ऋषि आदि ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने में सहयोग का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement