36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो की मौत, एक घायल, बस जब्त

पूर्णिया: सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गयी वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतकों में एक रुपौली थानाक्षेत्र के सुपौली मेहता टोला निवासी रिंटू कुमार मेहता और दूसरा बरमसिया कटिहार निवासी प्रदीप कुमार सिन्हा हैं. वहीं घायल सुपौली मेहता टोला निवासी आनंदी मेहता का पुत्र […]

पूर्णिया: सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गयी वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतकों में एक रुपौली थानाक्षेत्र के सुपौली मेहता टोला निवासी रिंटू कुमार मेहता और दूसरा बरमसिया कटिहार निवासी प्रदीप कुमार सिन्हा हैं. वहीं घायल सुपौली मेहता टोला निवासी आनंदी मेहता का पुत्र दिनेश मेहता बताया जा रहा है. एक की मौत जहां मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में हुई वहीं दूसरे की मौत मोटरसाइकिल और यात्री बस की टक्कर में हुई.

धमदाहा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बिसनपुर सिंघाड़ापट्टी टोला के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी एवं एक बुरी तरह घायल हो गया. घटना सोमवार दोपहर लगभग 2.30 की बतायी जाती है. मृतक रुपौली थानाक्षेत्र के सुपौली मेहता टोला निवासी मोहीचंद मेहता का पुत्र रिंटू कुमार मेहता और घायल उसी गांव के आनंदी मेहता का पुत्र दिनेश मेहता बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार रिंटू अपने सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल से धमदाहा की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह सिंघाड़ापट्टी टोला के समीप पहुंचा कि आगे से काफी तेज गति से आ रही ट्रक ने उसके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटर साइकिल पर पीछे सवार व्यक्ति लगभग 10 फुट दूर नीचे गड्ढे में जा गिरा. वहीं बाइक चालक का सिर दो भाग में बंट जाने से उसकी मौत तत्क्षण घटना स्थल पर ही हो गयी. लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना धमदाहा थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही धमदाहा एसएचओ एसके सुधांशु घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया वहीं घायल को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भेजा.

उधर रानीपतरा से प्रतिनिधि के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर पंचवटी दिवानगंज के समीप बस और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में एक की मौत हो गयी. जिसमें बाइक सवार बरमसिया कटिहार निवासी प्रदीप कुमार सिन्हा (उम्र 40 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्णिया-कटिहार सड़क मार्ग पर पंचवटी चौक दिवानगंज के समीप सोमवार करीब चार बजे कटिहार की ओर से आ रही वृष भान (बीआर 11 सी 1577) से पूर्णिया की ओर से जा रहे मोटरसाइकिल टीभीएस विक्टर (बीआर 39बी 0590 ) की सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें बरमसिया कटिहार निवासी बाइक सवार प्रदीप कुमार सिन्हा उम्र 40 वर्ष (प्राप्त दस्तावेज के अनुसार) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष केशव कुमार मजुमदार सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें