Advertisement
करंट लगने से छात्र की मौत, हंगामा
पूर्णिया: विद्युत विभाग की लापरवाही ने एक खुशहाल परिवार से घर का चिराग छीन लिया. ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली के तार से करंट लगने से आठ वर्षीय बालक छोटू की मौत हो गयी. छोटू उफरैल के न्यू वसंत बिहार निवासी प्रकाश साह का इकलौता पुत्र था. घंटों हाइवे पर जमे रहे लोग : घटना […]
पूर्णिया: विद्युत विभाग की लापरवाही ने एक खुशहाल परिवार से घर का चिराग छीन लिया. ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली के तार से करंट लगने से आठ वर्षीय बालक छोटू की मौत हो गयी. छोटू उफरैल के न्यू वसंत बिहार निवासी प्रकाश साह का इकलौता पुत्र था.
घंटों हाइवे पर जमे रहे लोग : घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 पर टायर जला कर छोटू का शव रख सड़क जाम कर दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ जम कर हंगामा किया. छोटू की मौत से आक्रोशित लोग घंटों हाइवे पर जमे रहे. घटनास्थल पर पहुंची मरंगा थाना पुलिस, सदर थाना व सहायक खजांची थाना पुलिस के मशक्कत के बावजूद ग्रामीण मृतक छोटू के शव के साथ हाइवे पर अड़े रहे. मौके पर सदर विधायक किरण केशरी भी पहुंचीं और मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर अफसोस जताया. करीब तीन घंटे बाद सदर एसडीओ कुंदन कुमार पहुंचे और आक्रोशित लोगों से वार्ता के बाद मुआवजे व विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने के आश्वासन के बाद जाम टूटा.
स्पार्क हुआ और चली गयी जान : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार न्यू वसंत बिहार निवासी आठ वर्षीय छोटू जो श्याम पब्लिक स्कूल के दूसरी कक्षा का छात्र था खेलने के लिए घर से निकला था. छोटू जैसे ही कच्ची रास्तों से होकर हाइवे के नजदीक पहुंचा सड़क के पास ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार से स्पार्क हुआ और करंट ने उसे अपने तरफ खींच लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement