36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनभर दहशत के साये में रहे लोग

शनिवार को पूर्वाह्न् लगभग 11.45 बजे जिले में पहला तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया. जो लगभग एक मिनट तक रहा. वहीं दूसरा झटका 12 बज कर 18 मिनट पर महसूस किया गया. जो बहुत कम समय रहा. लगभग एक मिनट तक महसूस किये गये पहले झटके से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग […]

शनिवार को पूर्वाह्न् लगभग 11.45 बजे जिले में पहला तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया. जो लगभग एक मिनट तक रहा. वहीं दूसरा झटका 12 बज कर 18 मिनट पर महसूस किया गया. जो बहुत कम समय रहा. लगभग एक मिनट तक महसूस किये गये पहले झटके से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने-अपने घरों और कार्यालयों से निकल कर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे. भूकंप के इस झटके से कई जगहों पर जहां मकान में दरार आ गया है वहीं कसबा प्रखंड के सधुबैली गांव के वार्ड 9 के उस्मान नदाफ(55)की घबराहट से हर्ट अटैक में जहां मौत हो गयी वहीं इसी प्रखंड के मल्हरिया पंचायत के देवधा रमना टोला के वार्ड 4 में भूकंप के झटका से एक मकान की दीवार गिर गयी. जिसमें शाबरा खातून(50) गंभीर रूप से घायल हो गयी. शहर में भूकंप के दौरान सीढ़ी से नीचे आने के क्रम में एक होटल कर्मी घायल हो गया. उधर भूकंप के झटके से डीएवी की छात्र आंचल कुमारी, लाइन बाजार की रूखसार और डगरूआ के चांपी पंचायत की सीमा परवीन सदमे में आ गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
पूर्णिया: शनिवार को पूर्वाह्न् लगभग 11.45 बजे आये भूकंप के तेज झटके से लोग सहम गये. लगभग एक मिनट तक महसूस किये गये इस झटके से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने-अपने घरों और कार्यालयों से निकल कर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे. लोगों अभी भूकंप के पहले झटके से उबर भी नहीं पाये थे कि अपराह्न् लगभग 12 बजकर 18 मिनट पर आये दूसरे झटके से लोगों में भय समा गया.

भूकंप के इस झटके से कई जगहों पर जहां मकान में दरार आ गया है वहीं कसबा प्रखंड के सधुबैली गांव के वार्ड 9 के उस्मान नदाफ(55)की घबराहट से हर्ट अटैक में मौत हो गयी वहीं इसी प्रखंड के मल्हरिया पंचायत के देवधा रमना टोला के वार्ड 4 में भूकंप के झटका से एक मकान की दीवार गिर गयी. जिसमें शाबरा खातून(50) गंभीर रूप से घायल हो गयी. शहर में भूकंप के दौरान सीढ़ी से नीचे आने के क्रम में एक होटल कर्मी घायल हो गया. उधर भूकंप के झटके से डीएवी की छात्र आंचल कुमारी, लाइन बाजार की रूखसार और डगरूआ के चांपी पंचायत की सीमा परवीन सदमे में आ गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. भूकंप को लेकर लगभग पूरे जिले में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

रहें सतर्क : आयुक्त
आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि मौसम विभाग से सूचना मिली है कि शनिवार को और भी ज्यादा तेज झटके आ सकते हैं. बहुमंजिला इमारतों में रहनेवाले लोग सतर्क रहें ताकि झटका आने पर लोग बाहर आ सकें. भगदड़ की स्थिति नहीं बन पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें